गोगुंदा (Udaipur)- थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 27 पर कृष्ण कन्हैया होटल के समीप मंगलवार को दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में कार और एक बाइक की अचानक हुई भिड़ंत में बाइक सवार दो लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई वहीं कार में सवार दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई । सूचना पर मौके पर पहुंची दो एंबुलेंस से घायलों को उदयपुर रैफर किया गया।
ऐसे हुआ दर्दनाक हादसा
मंगलवार दोपहर करीब 4 बजें गोगुंदा कि तरफ से एक बाइक ने कृष्ण कन्हैया होटल के समीप बने कट से बाइक जसवंत गढ़ की तरफ बाइक जाने लगी इस दौरान माउंट आबू घूमने गए भोपाल (मध्यप्रदेश) की कार तेज रफ्तार से उदयपुर जा रही थी तो कार और बाइक की अचानक भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार दो व्यक्तियों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई वहीं कार चालक ने हादसे को बचाने के चक्कर में बाइक को टक्कर मारते हुए पास में करीबन 15 गहरी खाईं में जा गिरी। जिसमें कार में सवार दो महिलाएं गंभीर घायल हो गईं। मौके पर पहुंची दो एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया ।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।