गोगुंदा (Udaipur)/ क्षेत्र के कुंडाऊ (मजावद) गांव में शनिवार सुबह क्षेत्रवासियों मे खुशी का माहौल बन गया। बता दें कि क्षेत्र में आदमखोर पैंथर ने आतंक फैला रखा था और स्थानीय लोगों में दहशत और भय बना हुआ था । बताया जा रहा है कि कुंडाऊ के समीप एनिकट के पहाड़ी पर लगाए पिंजरें में गत रात को तकरीबन 2-3 बजे आदमखोर पैंथर वन विभाग के पिंजरे में कैद हुआ था। और सुबह पांच बजे से पहाड़ी पर लगाए पिंजरें को निचे लाने का प्रयास किया जा रहा है। सूचना मिलने पर पर गोगुंदा उपखंड अधिकारी डॉ नरेश सोनी, तहसीलदार ओम सिंह लखावत, थानाधिकारी शैतान सिंह नाथावत मौक़े पर पहुंचे और पैंथर को सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क ले जाने की तैयारी में जुटे।
दरअसल आदमखोर पैंथर ने बीते बुधवार शाम को एक 6 वर्षीय नाबालिग सूरज पुत्री हमेरी लाल गमेती का शिकार किया गया था। जिसके सूरज के हाथ की हथेली और ख़ून से सना हुआ शव मिला था। उसके बाद वन विभाग और पुलिस टीम ने भरसक प्रयास जारी रखें और बीती रात को सफलता मिली। आदमखोर पैंथर के पकड़े जाने की खबर से क्षेत्रवासियों मे खुशी का माहौल बना हुआ हैं।
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।