सिरोही / राजस्थान में सिरोही जिले के पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के कांटल के पास रविवार रात ट्रक और तूफान टैक्सी (जीप) में भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद मौके पर हाहाकार मच गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में लोग मौके पहुंचे और हादसे की सूचना पुलिस को दी। वहीं, एसपी अनिल कुमार बेनीवाल ने बताया कि टैक्सी में सवार सभी लोग उदयपुर के आदिवासी क्षेत्र के हैं। सभी पाली में मजदूरी के लिए जा रहे थे, तभी हादसा हो गया, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 15 से अधिक लोग जख्मी हो गए। इधर, मौके पर एसपी अनिल कुमार और जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी पहुंची हैं। सीओ पिंडवाड़ा भंवर लाल चौधरी ने बताया कि थानाधिकारी हमीर सिंह भाटी सहित अन्य पुलिस अधिकारी सूचना पर मौके पर पहुंचे. घटना के बाद तूफान टैक्सी चकनाचूर हो गई और उसमें सवार लोग गाड़ी में ही फंस गए. मौके पर पहुंचे लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद फंसे लोगों को बाहर निकाला और राजकीय अस्पताल भिजवाया, जहां लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया।
दुर्घटना में 15 से अधिक लोग घायल
घटना में 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 15 से अधिक लोग घायल हो गए हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है। सीओ पिंडवाड़ा भंवर लाल चौधरी ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया जा रहा है। घायल व मृतक कौन हैं, अभी उनके बारे में थोड़ी देर में जानकारी मिल पाएगी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रभु दयाल धानिया व पिण्डवाड़ा थानाधिकारी हमीर सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे हैं। टीम ने घायलों को पिंडवाड़ा के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया है।
मौके पर लगा जाम
हादसे के बाद मौके पर लंबा जाम लगा हुआ है, जिसे पिंडवाड़ा पुलिस की ओर से खुलवाया जा रहा है। हादसा इतना दर्दनाक था कि काफी समय तक घायल लोग टैक्सी में फंसे रहे, जिन्हें बड़ी मुश्किल से मौके पर मौजूद लोगों ने बाहर निकाला। इतनी बड़ी संख्या में घायलों के पिंडवाड़ा राजकीय अस्पताल आने पर अफरा-तफरी मच गई। कई समाजसेवी भी अस्पताल पहुंचे, जिन्होंने घायलों को उपचार में मदद की।
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।