सलूंबर । जिले के गींगला थाना अंतर्गत एक गांव में रक्षाबंधन के दिन 14 वर्षीय आदिवासी नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग सोमवार को जंगल में बकरियां चराने जंगल में गई थी और जब शाम को घर आई तो खून से लथपथ थी । कुछ बदमाशों द्वारा अगवा कर दुष्कर्म करने का अंदेशा बताया जा रहा है। इसकी जानकारी नाबालिग के परिजनों को मिली तो उसे प्राथमिक स्तर पर किसी निजी क्लीनिक पर ले गए लेकिन ज्यादा ब्लीडिंग के चलते उदयपुर रेफर किया गया। परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी गईं जिसमें वृत अधिकारी जिला सलूंबर डिप्टी हितेश मेहता मामले की जांच में जुटे है । इधर मामले को लेकर व्यापारिक संगठनों और आमजन में भारी आक्रोश है साथ ही व्यापारिक संगठनों ने बैठक के बाद बाजार बंद का आह्वान किया गया है। आमजन का कहना है की सलूंबर जिले में विगत दिनों में दूसरी सामूहिक दुष्कर्म की घटना है इससे पहले परसाद में भी तीन लोगो द्वारा युवती से दुष्कर्म की घटना घटित हो चुकी हैं।
मंगलवार दोपहर को व्यापारिक संगठनों और ग्रामीणों ने टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन और दोपहर बाद बाजार भी बंद कर दिया। प्रशासन कारवाई में जुटी हुई है लड़की के बयान के बाद पता चलेगा कि दुष्कर्म में कितने लोग शामिल थे।
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।