जयपुर Jaipur – राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा Govind Singh Dotasara द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कल गुरूवार, 15 अगस्त, 2024 को प्रातः 7ः00 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, इन्दिरा गांधी भवन, स्टेशन रोड, जयपुर पर राष्ट्रीय ध्वज फरहराया जाएगा।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव व प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागण, पार्टी के विधायकगण, प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारीगण, जयपुर शहर एवं देहात जिला कांग्रेस कमेटियों के पदाधिकारीगण, अग्रिम संगठनों के पदाधिकारीगण तथा विभागों व प्रकोष्ठों के वर्तमान/निवर्तमान पदाधिकारीगण सहित अनेक कांग्रेसजन उपस्थित रहेंगे।