सायरा (Udaipur ) / क्षेत्र के ग्राम पंचायत कूंडलावास के पला राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कि छत से निरंतर बारिश का पानी टपकने से बच्चों को परेशानियों से लड़ना पड़ रहा है। विद्यालय प्रधानाचार्य द्वारा पूर्व में प्रशासन को और जनप्रतिनिधियों को चार बार लिखित और मौखिक तौर पर जानकारी दी गई थी। लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। वहीं वर्तमान समय में विद्यालय कि पूरी छत जर्जर हालत में है और अधिकारियों कि लापरवाही बच्चे के लिए खतरा बना हुआ है। आपको बता दें कि पला राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पूर्व में ग्राम पंचायत चित्रावास में साथ और वर्तमान समय में पंचायतों के पुनः गठित में कुंडला वास में है ।
(1) पुरे विद्यालय में रसोई घर समेत दस कमरे है उसमें से तीन कमरों कि स्थिति थोड़ी ठीक है। उसमें बच्चों को बैठाया जा रहा है और बच्चों कि कुल संख्या 238 है तो तीन कमरों में बैठाकर पढ़ाना मुश्किल है। बच्चों के साथ कोई घटना ना हो डर लगा रहता है।
मोहन लाल गरासिया, वरिष्ठ सहायक शिक्षक। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पला।
(2) पहले वाले लोगों ने सही काम किया नहीं था। छत कि स्थिति जर्जर तो चल ही रही है, लेकिन अपनी तरफ से ऐ है कि किस्त आतें ही मरम्मत करवा देंगे।
सवा राम गमेती, प्रधान सायरा
(3) मरम्मत के लिए तो प्रस्ताव दे रखे हैं और प्रधानाध्यपकों को भी पाबंद कर रखा है कि बच्चों को उसमें नहीं बैठाया जाए। और एक बार पुनः मेंटर भेजेंगे ताकि मरम्मत कार्य हो जाए।
कृष्णा अवतार सैनी, एसीबीईओ सायरा
(4) पहले जानकारी मिली थी उस समय थोडा बहुत काम करवा दिया था जो पहाड़ी कि तरह से पानी बरामदे कि और आ रहा था उसको दीवार बनाकर सही करवा दिया था, वो पानी अब नहीं आ रहा है। उसके अलावा कोई जानकारी नहीं है। फिर भी मैं व्यक्तिगत तौर पर जाकर देखता हूं और इसकी सूचना आगे देकर सही करवाता हूं।
जितेन्द्र सिंह यादव, ग्राम विकास अधिकारी, कुंडला वास, चित्रा वास
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।