Breaking News

Home » प्रदेश » अग्निवीर भर्ती रैली-2024 ट्रेडमैन और अग्निवीर जनरल ड्यूटी अभ्यर्थियों ने दिखाया दमखम

अग्निवीर भर्ती रैली-2024 ट्रेडमैन और अग्निवीर जनरल ड्यूटी अभ्यर्थियों ने दिखाया दमखम

Udaipur/ भारतीय  सेना की ओर से उदयपुर खेलगांव में चल रही अग्निवीर भर्ती रैली-2024 के दूसरे दिन मंगलवार को लगभग 1000 अभ्यर्थियों ने दमखम दिखाया। भर्ती प्रक्रिया को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है।

कर्नल इंद्रजीत सिंह ने बताया कि मंगलवार को 10वीं पास ट्रेडमैन पद के लिए विभिन्न जिलों के 700 तथा अग्निवीर जनरल ड्यूटी पद के लिए राजसमंद और बारां जिलों के 300 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। अभ्यर्थियों के रजिस्ट्रेशन के पश्चात तड़के खेलगांव परिसर में तैयार किए गए ट्रेक पर 1600 मीटर की दौड़ हुई। दौड़ में सफल रहे अभ्यर्थियों के लिए विभिन्न ग्राऊण्ड टेस्ट हुए। इसमें अभ्यर्थियों ने अपनी शारीरिक क्षमता का प्रदर्शन किया। इसके पश्चात दस्तावेज सत्यापन किया गया। वहीं पहले दिन सफल रहे अभ्यर्थियों का चिकित्सकीय मुआयना भी किया गया। कर्नल सिंह ने बताया कि अग्निवीर भर्ती रैली 10 जुलाई तक चलेगी।

Pavan Meghwal
Author: Pavan Meghwal

पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

Realted News

Latest News

राशिफल

Live Cricket

[democracy id="1"]