गोगुंदा – आज दोपहर को उदयपुर – पिंडवाड़ा हाईवे पर बेकरिया थाना क्षेत्र में खोखरिया सुरंग के समीप पीछे चल रहा ट्रेलर आगे चल रहे ट्रेलर से जा भिड़ा। हादसे में ट्रेलर चालक गंभीर घायल हो गया और परिचालक को हल्की चोटें आई।
जानकारी के अनुसार एक ट्रेलर उदयपुर से पिण्डवाड़ा की ओर जा रहा था, उसमें सीमेंट के बैग भरे थे, सुरंग से पहले अचानक कुछ पशु सड़क पर आ गए, जिन्हे बचाने के लिए चालक ने अचानक ब्रेक लगाए, तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रहा पत्थरों से भरा ट्रेलर आ भिड़ा। दरअसल पीछे आ रहे ट्रेलर का चालक तेज गति के कारण ट्रेलर पर नियंत्रण नहीं कर पाया था।
हादसे में ट्रेलर चालक व खलासी गंभीर रूप से घायल हो गये, वही हाईवे बाधित हो गया। राहगीरों की सूचना पर हाईवे पेट्रोलिंग टीम के भगवत सिंह झाला के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची और हाईवे एंबुलेंस की मदद से गंभीर घायल चालक को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। सूचना पर बेकरिया पुलिस का जाब्ता मौके पर पहुंचा और हाईवे टीम के सहयोग से दोनों क्षतिग्रस्त ट्रेलर को बीच हाईवे से हटवाया।