सायरा/udaipur – गुरूवार को क्षेत्र के ढोल ग्राम पंचायत में एक बीड़ में अचानक आग लगने से फ़सल और घास जलकर राख हो गई। तकरीबन 400 बीघा बीड़ में अचानक आग लगने कि सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तब तक आग कि लपटों से घास और फसल नष्ट हो गई। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने के लिए पेड़ के हरे पत्तों और पानी से आग को बुझाने के प्रयास भी किए गए । गांव के एक व्यक्ति ने बताया कि तकरीबन 400 बीघा जमीन पर घास के कुदवे और खेतों में पड़ी गेहूं कि फ़सल जलकर नष्ट हो गई। इस दौरान फ़सल और घास जलने से परेशान एक महिला के रो रोकर बुरे हाल हो गया।
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।