गोगुंदा/Udaipur – उपखंड क्षेत्र के मन्ना जी गुड़ा गांव में पानी की समस्या के चलते ग्रामीणों को पानी के लिए परेशानियां दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। वैसे तो गांव में छ हैंडपंप है जिसमें से केवल दो हैंडपंप में पानी आता है, जो भी पानी का स्तर नीचे होने कि वजह से पानी का आना बंद हो जाता है। ऐ में ग्रामीणों को समस्या का सामना करना पड़ता है।
सुबह 5 बजे से पानी भरने लग जाते हैं ग्रामीण
बढ़ती हुई गर्मी को देखते हुए ग्रामीण जल्दी पानी भरने के चक्कर में सुबह से नंबर लगाना शुरू कर देते है, तब कहीं एक दो घंटे बाद पानी मिल पाता है।
“हम राजस्व ग्राम सभा करवा रहे हैं तो वहां की जो समस्या है वो लेंगे और मैं व्यक्तिगत जाकर स्थिति देखूंगी।” – ज्योति पटेल – सचिव, ग्राम पंचायत – रावमादडा
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।