गोगुंदा/Udaipur – जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष के निर्देशानुसार प्राधिकरण सचिव एडीजे कुलदीप शर्मा ने कस्तूरबा गांधी छात्रावास गोगुंदा की बालिकाओं को कार्य स्थल पर महिलाओं के उत्पीडन को रोकने व वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारो के बारे में जागरूक किया।
एडीजे शर्मा ने बताया कि सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं में कार्यस्थल पर यौन उत्पीडन कमेटी होना अनिवार्य है। शर्मा ने पॉक्सो कानून, सीनियर सिटीजन मॉड्यूल, साइबर क्राइम से बचने, निःशुल्क विधिक सहायता, पॉक्सो से पीड़ित प्रतिकर योजना, बाल विवाह रोको अभियान आदि विषयों पर बालिकाओं को जागरूक किया गया।
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।