जयपुर – आज सीताराम अग्रवाल ने विद्याधरनगर विधानसभा क्षेत्र में पृथ्वीराजनगर द्वितीय फेज में 8 टंकियों का शिलान्यास किया। उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 09 में चरण नदी श्मशाान घाट व वार्ड नंबर 12 के निर्मल विहार में टंकी का शिलान्यास किया गया। इस दौरान कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष हरेन्द्रपाल सिंह जादौन व बद्रीनारायण कुमावत, पार्षद किशन लाल अजमेरा, प्रोजेक्ट एक्सईएन, एईएन व जेईएन भी मौजूद रहे।
शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान कुछ लोगों ने पार्षद के साथ मारपीट कर दी। इस बारे में सीताराम अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस के नेता विकास कार्यों के शिलान्यास कर रहे है और यहां के विधायक विकास कार्यो में बाधा डाल रहे है। न 14 सालों से खुद कुछ काम करवा रहे है और ना ही करने दे रहे है। उन्होंने कहा कि विधायक ने अपने गुंडे कार्यक्ताओं के साथ प्रोग्राम स्थल पर जाकर पार्षद किशन अजमेरा के साथ मारपीट की और वहां बैठी हुई महिलाओं के साथ भी अभद्रता की, उन्होंने स्टेज पर लगी कुर्सियां तोड़ भी दी। इतना ही नहीं विधायक ने पोस्टर बैनर फाड़ दिए और कांग्रेस कार्यक्ताओं को मारने की धमकी तक दे दी जबकि मैंने विद्याधरनगर के विकास के लिए किए गए हर वादे को पूरा किया है। अग्रवाल ने कहा कि विधायक नरपत सिंह राजवी ने औछा हरकत की जिसकी हम निन्दा करते हैं।