Breaking News

Home » देश » प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवीन भवन का शिलान्यास करेंगे राहुल गांधी व खडगे

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवीन भवन का शिलान्यास करेंगे राहुल गांधी व खडगे

जयपुर – राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवीन भवन के शिलान्यास के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े तथा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गॉंधी के 23 सितम्बर को जयपुर आने के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारी के लिए सोमवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सम्भाग प्रभारी उपाध्यक्ष, जिला प्रभारी महासचिव एवं जिलाध्यक्षों की संयुक्त बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने सभी उपस्थित प्रभारी पदाधिकारियों एवं जिलाध्यक्षों को अवगत करवाया कि 23 सितम्बर को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवीन भवन के शिलान्यास कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े एवं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गॉंधी द्वारा किया जाना प्रस्तावित है। शिलान्यास कार्यक्रम के पश्चात् राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के बूथ अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष, मण्डल अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश पदाधिकारियों का संयुक्त सम्मेलन भी आयोजित होगा।

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार सम्मेलन में संगठन के पदाधिकारी जिसमें जिला, ब्लॉक, मण्डल एवं बूथ के अध्यक्षगण तथा कार्यकारिणी के पदाधिकारीगण शामिल हों इसके लिये प्रभारी पदाधिकारी एवं जिलाध्यक्ष रूपरेखा तैयार कर बूथ अध्यक्षों की सूची 20 सितम्बर तक प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेजेंगे। सम्मेलन में प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष, मण्डल अध्यक्ष एवं बूथ अध्यक्षों को पार्टी द्वारा जारी पहचान पत्र भी दिये जायेंगे।

Lakhan Salvi
Author: Lakhan Salvi

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

Realted News

Latest News

राशिफल

Live Cricket

[democracy id="1"]