Breaking News

Home » प्रदेश » गोयरा में तोड़ दी तलाई की पाल, सरपंच ने की कानूनी कार्यवाही की मांग

गोयरा में तोड़ दी तलाई की पाल, सरपंच ने की कानूनी कार्यवाही की मांग

फ़िरोज़ खान @ बारां –

शुक्रवार को शाहाबाद ब्लॉक की बिलखेड़ा माल ग्राम पंचायत के गोयरा गांव के राजू यादव ने मनरेगा के तहत खुदाई गई बजरे वाली तलाई की पाल को तोड़ दिया।

सरपंच भागवती यादव ने बताया कि गोयरा गांव में स्थित सरकारी तलाई को गांव के राजू यादव ने जान बूझकर तोड़ दिया, जिससे सरकारी नुकसान हुआ है। पाल तोड़ देने से तलाई का पानी भी बह गया।

उन्होंने बताया कि लाखों रुपए खर्च कर मनरेगा के तहत तलाई निर्माण करवाया था। हाल ही में हुई बारिश से तलाई में भरपूर पानी भर गया था, मगर राजू यादव ने जान बूझकर पाल को तोड़ कर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है।
सरपंच ने शाहाबाद के विकास अधिकारी छुट्टनलाल मीणा को अवगत करवाकर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की।

Lakhan Salvi
Author: Lakhan Salvi

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

Realted News

Latest News

राशिफल

Live Cricket

[democracy id="1"]