Breaking News

Home » प्रदेश » हाड़ौती अंसारियान कमेटी की कार्यकारिणी का किया गठन

हाड़ौती अंसारियान कमेटी की कार्यकारिणी का किया गठन

फ़िरोज़ खान । बारां – शनिवार को सीसवाली के मदरसा अनवारूल उलूम में हाड़ौती अंसारियान कमेटी चौबीस खेड़ा कोटा संभाग (पसमांदा मुस्लिम समाज) की कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें एडवोकेट नवीद अशफ़ाक रज़ा को सरपरस्त, अब्दुल कलाम अंसारी (सीसवाली) को सदर, अब्दुल सलाम (अन्ता), हाजी इमामुद्दीन खिल्जी (सुल्तानपुर), अय्यूब अंसारी (रोटेदा), मोहम्मद इकबाल (बारां) व हैदर अली (के पाटन) को नायब सदर, अब्दुल अज़ीज़ अंसारी (सीसवाली) को जनरल सेक्रेट्री, मुश्ताक अहमद अंसारी (के पाटन) को खजांची, माजिद सलीम (बारां), हाजी अब्दुल गफूर (सीसवाली) व मोहम्मद इब्राहिम (सांगोद) को संयोजक, मेहफूज रहमान अंसारी (सीसवाली), खुशबुद्दीन अंसारी (कापरेन) व हाशिर अली (अंता) को नायब सेकेट्री, अशफ़ाक अंसारी (सकतपुरा कोटा), असलम अंसारी (सांगोद) व इरशाद अंसारी (बारां) को नायब खचांजी, अब्दुल गफ्फार (उदयपुरिया) व साबिर हुसैन (के पाटन) को सहसंयोजक, अज़ीज़ अंसारी (ब्पावर), स‌ईद अंसारी (बारां), अलताफ हुसैन (पलायथा), फकरुद्दीन अंसारी (बड़ौद), मुस्तकीम अंसारी (दहीखेड़ा), मतीन अंसारी (के पाटन), अब्दुल सत्तार (सीसवाली), तालिब अंसारी (सीसवाली) व महबूब अंसारी (बारां) को संगठन मंत्री, मुश्ताक अंसारी (अंता), अनवर अली (उदयपुरिया), अब्दुल सत्तार (पलायथा), जाहिद हुसैन (सीसवाली) व नाजिद अंसारी (सीसवाली) को प्रचार मंत्री, हाजी सेठ उस्मान अंसारी (पलायथा), हाजी अब्दुल रजा़क अंसारी (कोटा), हाजी जमील अंसारी (अंता), हाजी ज़फ़र मोहम्मद (के पाटन), हाजी गुल समद अंसारी (सुल्तानपुर), हाजी मोहम्मद हुसैन (सीसवाली), हाजी इमामुद्दीन (रोटेदा), हाजी इस्लामुद्दीन (ब्पावर), कल्लू अंसारी (खानपुर), हाजी अख्तर हुसैन (ब्पावर), हाजी मोहम्मद हनीफ मास्टर (सांगोद), साजिद सलीम (बारां), हाजी अब्दुल रशीद (सुल्तानपुर), हाजी इकरामुद्दीन (कनवास), अफजल अंसारी (अंता), अब्दुल वहीद एडवोकेट (सांगोद) व मोहम्मद हनीफ ठेकेदार (सांगोद) को मजलिस-ए-शूरा में शामिल किया गया।
इस दौरान कमेटी में एक राय से फैसला लिया कि कमेटी सम्भागीय स्तर पर शिक्षा व सामाजिक एकता पर कार्य करेगी।

 

dailyrajasthan
Author: dailyrajasthan

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

Realted News

Latest News

राशिफल

Live Cricket

[democracy id="1"]