सायरा (Udaipur)- गुरुवार को क्षेत्र के ग्राम पंचायत चित्रावास में जन विश्वास सेवा संस्थान के नेतृत्व में महिला सिलाई दक्षता प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जन विश्वास सेवा संस्थान अध्यक्ष प्रभु लाल गरासिया एवं ग्राम मुखिया गणेश लाल, शिक्षक तारा सिंह पला, ग्रामीण मिडिया लखाराम गरासिया ,करमाराम साकरिया,सुरमाराम पला,रेखा बाई, हीरी कुमारी,देवीबाई, पिंका बाई, बदीबाई,सिलाई ट्रेनर रूपी बाई गरासिया मौजूद रहे।
इस अवसर पर संस्था प्रधान प्रभु लाल गरासिया ने प्रशिक्षण प्रतिभागियों को सिलाई प्रशिक्षण ट्रेनिंग के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि प्रशिक्षण में सभी महिलाओं को कपड़े सिलाईं करना सीखाया जाएगा जिससे अपने अपने क्षेत्र में दुकान लगाकर रोजगार शुरू कर सकती हैं। अगर महिलाएं अच्छा काम सीखेंगी तो समाज में सिलाई के साथ साथ मान सम्मान मिलेगा ।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।