गोगुंदा (Udaipur)- राज्य निर्वाचन आयोग ने 1 जून 2024 से 31 दिसम्बर 2024 के मध्य पंचायतीराज संस्थानों के रिक्त हुए पदों पर निर्वाचन के लिए पंचायत उपचुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया है। इसके तहत उदयपुर जिले में वार्ड पंच के 3 पदों पर निर्वाचन प्रक्रिया प्रस्तावित है।
अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एडीएम प्रशासन दीपेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि उदयपुर जिले की गोगुन्दा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मादा में वार्ड संख्या 3 व चाटियाखेड़ी में वार्ड संख्या 4 तथा कुराबड़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बम्बोरा के वार्ड संख्या 11 के लिए चुनाव होंगे। जारी कार्यक्रम के अनुसार जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से 9 मई को लोक नोटिस जारी किया जाएगा। नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की तिथि 14 मई को सुबह 10 से शाम 5 बजे तक रहेगी। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 15 को की जाएगी। नाम वापसी की अंतिम तिथि 15 मई को अपराह्न 3 बजे तक रहेगी। मतदान 26 मई को होगा तथा मतदान समाप्ति के तुरंत बाद ग्राम पंचायत मुख्यालय पर मतगणना की जाएगी।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।