उदयपुर /अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ जिलाध्यक्ष हेमंत कुमार पालीवाल के नेतृत्व में होटल कजरी में बैठक आयोजित हुई। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के जिलाध्यक्ष हेमंत कुमार पालीवाल ने बताया कि अखिल भारतीय राज्य कर्मचारी महासंघ से सम्बन्ध रखने वाले राज्यों के कार्य समिति के सदस्यों की पूर्व में दो दिवसीय बैठक का सफल आयोजन होने पर संयुक्त महासंघ उदयपुर जिले की कार्यकारिणी ने धन्यवाद ज्ञापित किया था। साथ ही होटल कजरी के महाप्रबंधक कमलेश कुमार वर्मा का उपरना ओढाकर तथा मेवाड़ी साफा पहनाकर सम्मानित किया गया ।
अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के जिला महामंत्री लच्छी राम गुर्जर ने बताया कि किसी भी कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आर्थिक रूप से मजबूत होने के साथ-साथ सभी साथियों का सहयोग भी आवश्यक हैं । इसलिए सभी साथियों का पूर्ण रूप से सहयोग मिलने पर उक्त कार्यकम सफल आयोजन हुआ जिसकी प्रशंसा अखिल भारतीय राज्य कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष लाम्बा, प्रदेश महासचिव ए कुमार तथा अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष महावीर प्रसाद शर्मा ने मंच से घोषणा करते हुए कहा कि विगत कुछ वर्षों में आयोजित बैठकों में से राजस्थान में आयोजित बैठक समस्त दृष्टिकोण से श्रेष्ठ एवं ऐतिहासिक रहीं हैं।
अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के आईटी प्रभारी जसवंत सिंह चौहान ने बताया कि लगातार चौथी बार आवासन मंडल उदयपुर के जिलाध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए मुकेश शर्मा का उपरना ओढा कर तथा मेवाड़ी पाग पहना कर सम्मानित किया। उक्त बैठक में अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी सयुंक्त महासंघ के जिलाध्यक्ष हेमंत कुमार पालीवाल, जिला महामंत्री लच्छी राम गुर्जर, आईटी प्रभारी जसवंत सिंह चौहान, महिला संगठन मंत्री कमलेश चौधरी राजस्थान हाउसिंग बोर्ड के जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा, आरटीडीसी उदयपुर कि जिलाध्यक्ष कमलेश कुमार वर्मा, जिला कोषाध्यक्ष हरीश सुथार, संगठन महामंत्री मदन सिंगाड़िया, राजस्थान पर्यटन विकास विभाग के जिलाध्यक्ष कमलेश वर्मा, ग्राम विकास अधिकारी संघ से शंकर प्रजापत, कमलेश सेन, राजस्थान कृषि पर्यवेक्षक स्नातक से शंकर नकवाल, निलेश यादव, पटवार संघ से पंकज पालीवाल, प्रवीन मेनारिया, पशुपालन संघ से गिरधारी लाल, खेमराज, आयुर्वेद परिचारक संघ से अशोक भट्ट, रमेश मीणा उपस्थित रहें।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।