सायरा (Udaipur) – बुधवार को श्री वर्धमान स्थानकवादी जैन श्रावक संघ के तत्वाधान में क्षेत्र के महावीर जैन गोशाला उमरणा में अक्षय तृतीया के पावन दिवस पर वर्षीय पारणा महोत्सव का आयोजन आयोजित हुआ। कार्यक्रम में जिनेन्द्र मुनि और सुकुन मुनि ने 195 तस्वीरों का पारणा किया गया ,जिसमे उन्होंने एकान्तर तप की कठिन साधना की गई। जिनमें एक दिन खाना, एक दिन उपवास जैसा क्रम पूरे 12 महीने तक चलता रहता है। प्रांगण में महाश्रमण जिनेन्द्र मुनि एवं सुकुन मुनि के पावन सानिध्य में मंगल प्रवचनों का श्रवण करने के पश्चात हजार से अधिक तपस्वी श्रावक एवं अतिथि गण उपस्थित रहें।
इस बीच समाजजनों को पगड़ी और शाल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। इस दौरान मिश्रीमल के सुशिष्य प्रवर्तक सुकून मुनि ,उपप्रवर्तक, अमृत मुनि ,बालयोगी अखिलेश मुनि डॉ वरुण मुनि ,पुष्कर मुनी के सुशिष्य महाश्रमण जिनेन्द्र मुनि ,रमेश मुनि, दीपेश मुनि और दक्षिण चंद्रिका महासाध्वी , संयमलता,अमितप्रज्ञा, कमलप्रज्ञा एवं सौरभ प्रज्ञा सहित श्रावक श्राविकाएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के इस बीच जिलाध्यक्ष पुष्कर तेली , विधायक प्रताप गमेती ने अपने उद्बोधन में सरकार की योजना एवं गोगुंदा क्षेत्र में सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यो की जानकारी दी। कार्यक्रम के बीच सुकून मुनि ने अमृत मुनि की 50 वी दीक्षा जयंती पर शाल ओढ़ाकर सम्मान किया गया।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।