सायरा (Udaipur) – क्षेत्र के ग्राम पंचायत तरपाल में मंगलवार को रात्रि चौपाल एवं स्वच्छता अभियान की बैठक आयोजित हुईं। बैठक में गांव के व्यापारियों ने गांव में अधूरे पड़े कार्यों को पूर्ण करने की मांग रखी। इस दौरान सचिव शक्तिसिंह झाला के साथ व्यापारी मित्र मंडल ने डोर टू डोर सफाई अभियान और डस्टबिन रखने के लिए पाबंद किया गया। विकास अधिकारी महिपाल सिंह जुगावत ने ग्रामीणों की समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया देते हुए ग्रामीणों की राय और सुझावों को शामिल किया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने भी गन्दगी को दूर करने के लिए कचरा निस्तारण और नियमित सफाई रखने की बात कही। दुकानदारों और जनप्रतिनिधियों ने सम्बंधित पूरे गांव का निरीक्षण किया ।पंचायत के कामकाज की पारदर्शिता एवं ग्रामीणों की जागरूकता बढ़ाने के लिए अधिकारियों का निरीक्षण महत्वपूर्ण साबित हुआ। इस बीच पंचायत समिति के विकास अधिकारी महिपाल सिंह जुगावत,समन्वयक पुष्पेंद्र सिंह राठौड़, तरपाल ग्राम सचिव शक्ति सिंह झाला, कनिष्ठ तकनीक सहायक हेमंत कुमार , निमेश ,समाजसेवी भोपाल सिंह व्यापार मंडल के अरविंद सिंह ,रोशन दर्जी घीसुलाल मेघवाल, हमेरा गमेती , देवीसिंह छगनसिंह, प्रताप सिंह कुम्भावत, लक्ष्मी लाल सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।