गोगुंदा (Udaipur)- श्री अंबे बायण मां चेरिटेबल ट्रस्ट के नेतृत्व में क्षेत्र के रावलिया खुर्द में आयोजित होने वाले श्री अंबे मां और श्री बाण माताजी मंदिर जीर्णोद्वार का पांच दिवसीय भव्य कार्यक्रम का आगाज रविवार को हुआ। इस कार्यक्रम के पांचों दिन में यज्ञाचार्य पंडित जगदीश चंद्र शास्त्री ज्योतिर्विद, वेदाचार्य उपाचार्य पंडित जितेंद्र भाई त्रिवेदी ज्योतिर्विद यज्ञ सम्राट, वेद मूर्ति मंत्रोच्चारण के साथ मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की जाएंगी। इस कार्यक्रम को लेकर लंबे समय से ग्रामवासियों ने क्षेत्र के गांवों में पीले चावल, पत्रिका के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा था। पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में श्रीजी महाराणा विश्वराज सिंह मेवाड़ और संतों का समागम श्री अवधेश चैतन्य ब्रह्मचार्य सूरजकुंड,आचार्य श्री भिक्षुक जी, आचार्य श्री महाश्रमण जी एवं श्रीश्री1008 महंत योगी संतोष नाथजी आयता की धूणी वाले भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।