Home » प्रदेश » बारात का इंतजार था, आ गई प्रशासनिक टीम, दो नाबालिग बहनों की रूकवाई शादी

बारात का इंतजार था, आ गई प्रशासनिक टीम, दो नाबालिग बहनों की रूकवाई शादी

उदयपुर – जिला प्रशासन, बाल कल्याण समिति बाल अधिकारिता विभाग एवं चाइल्ड हेल्पलाइन टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो नाबालिग बहनों का विवाह रूकवाया।ग्राम पंचायत साकरिया खेड़ी के गांव भीमल चारणान में शुक्रवार रात दो नाबालिग बहनों की शादी करवाने की तैयारी थी। जिला विधिक प्राधिकरण के सचिव एवं एडीजे कुलदीप शर्मा को सूचना मिलने पर उन्होंने बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक केके चंद्रवंशी को सूचित कर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। सहायक निदेशक के निर्देशन में टीम का गठन कर बाल कल्याण समिति अध्यक्ष यशोदा पणीया, चाइल्ड हेल्पलाइन जिला समन्वयक नवनीत औदिच्य, टीम से मोहन लाल लोहार, मोइन पिंजारा, डबोक थाने से बीट कॉन्स्टेबल ललित मीणा मौके पर पहुंचे। बाल विवाह की सूचना उचित पाई गई और सारे तथ्यों को देखने के बाद माता-पिता सहित अन्य परिजनों को पाबंद कराया और शपथ पत्र लिया कि जब तक दोनों बहनों की उम्र 18 वर्ष नहीं होगी, तब तक विवाह नहीं कराएंगे। साथ ही हिदायत भी दी गई कि अगर चुपके या अन्यत्र ले जाकर बालिकाओं की जबरन शादी करने की कोशिश की तो विभाग विवाह को शून्य कराने की कार्यवाही करने के साथ ही संबंधितों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करेगा।

बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक केके चंद्रवंशी एवं बाल कल्याण समिति अध्यक्ष यशोदा पणीया ने बताया कि दोनों ही बालिकाओं की उम्र 15 वर्ष ओर 17 वर्ष थी, ओर लड़के भी नाबालिग थे। दोनों बहन का विवाह 20 अप्रैल को रात को होना था। टीम ने फिलहाल विवाह रूकवा दिया है तथा आगामी दिनों में इसकी निगरानी भी की जाएगी। कार्यवाही में तहसीलदार भंवर लाल मीणा तथा प्रधानाचार्य नारायण लाल डांगी भी उपस्थित रहे।

चाइल्ड हेल्पलाइन जिला समन्वयक नवनीत औदीच्य ने बताया कि आगामी आखा तीज और पीपल पूर्णिमा पर संभावित बाल विवाहों को लेकर प्रषासन पूरी तरह से अलर्ट है। आमजन बाल विवाह की सूचना हेल्पलाइन नंबर 1098 पर दे सकते हैं। सूचना देने वालों का नाम-पता पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा।

Pavan Meghwal
Author: Pavan Meghwal

पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

Realted News

Latest News

राशिफल

Live Cricket

[democracy id="1"]