प्रतापनगर – थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह चारण के नेतृत्व मे टीम ने तकनिकी सहयोग से मादक पदार्थाे की अवैध तस्करी करने वाले 01 तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 252 ग्राम अवैध अफीम का दुध बरामद कर एक मोटरसाइकिल को जब्त किया गया। गिरफ््तार आरोपी से अवैध अफीम दुध की खरीद के संबंध में अनुसंधान भी जारी है।
वारदात का तरिका – आरोपी डबोक निवासी कैलाश पुत्र नाथुलाल अवैध अफीम के दुध को बैचने के लिए पुलिस विभाग की नाकाबन्दी से बचने के लिए मैन रोड को छोडकर कॉलोनियों के रास्ते चुनकर मोटरसाइकिल के जरिए अवैध अफीम के दुध बेचता था।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।