सायरा – क्षेत्र के एक युवक के साथ हेड कांस्टेबल द्धारा जबरदस्ती मारपीट करने के विरोध में गुरूवार को पदराडा गांव के ग्रामीणो ने थाने के बहार धरना प्रदर्शन करते हुए थाना प्रभारी को ज्ञापन सौपकर हेड कांस्टेबल के खिलाफ उचित कारवाही करने की मांग की हैं। इससे पूर्व भी पीडित ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौपकर न्याय की गुहार लगाई थी।
बता दे कि थाना क्षेत्र के पदराडा निवासी खुबी लाल सुथार ने रिर्पोट दर्ज कर बताया कि मुझे 23 मार्च को ं सायरा थाने से फोन आया और कहा कि खुबी लाल तु कहा हैं तो मैंने आमली पूर्णिमा रेस्टोरेंट के पास थ्रेसर मशीन पर गेहूं निकालने का बताया। फिर कुछ देर बाद सायरा थाने की 112 नंबर गाड़ी आई और बिना कुछ पूछे गाडी के ड्राइवर ने दोनों साथ पकड़े और हेड कांस्टेबल लक्ष्मण सिंह ने बेहरमी से पिटाई करना शुरू कर दिया। मैंने दोनों हाथ जोड़कर काफी सिफारिश कि की मैंने क्या किया हैं तो कोई जवाब नहीं देते हुए मारते रहे। इस दौरान उपसरपंच रतन लाल मेवाड़ा की गाड़ी भी आई तो मैंने उनके सामने भी रोता बिलखता रहा लेकिन किसी ने मेरी कोई बात नहीं सुनी। थाने में ले जाकर बंद कर दिया गया। फिर रात के 8 बजे हेड कांस्टेबल लक्ष्मण सिंह ने थाने से बाहर निकल कर मुझे पांच लीटर का एक केन पकडाया और कहा कि दुध लेकर आते हैं और सांचली वाले रास्ते पर गाड़ी से उतार दिया गया और कहा कि ऐ केन हाथ में पकड़ जब मैंने इसका विरोध किया तो मेरे करीब पांच लठ्ठ मारते हुए बोला तेरा विडियो बना रहे हैं और जैसे कहु वैसे कहना कि मैं शराब लेकर जा रहा हूं और शराब का धंधा करता हूं और ऐ शराब मै मेरे बैल के लिए ले जा रहा हूं। इस तरह से जोर जबरदस्ती करते हुए लक्ष्मण सिंह ने विडियो बनाया कर वापस सायरा थाने ले गए। मैने ऐ भी कहा कि मैं सुथार समाज से हु और हमारे समाज मे शराब नहीं चलती हैं।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।