गोगुंदा – बुधवार को नेशनल हाईवे 27 के पास मोडी पुलिया से राजतिलक स्थली की ओर जाने वाली सड़क के बीच एक गड्ढे में ढेर सारा सुखा ख़ून व पास के खेत की मेड़ पर एक महिला का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। सूचना मिलने पर प्रशुक्षी आइपीएस माधव उपाध्याय पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने सड़क को दोनों और से बंद करवाते हुए शव मिलने वाले स्थान को सिल किया और महिला के शव को एंबुलेंस के द्वारा गोगुंदा सीएचसी की मोर्चरी में पहुंचवाया। जानकारी के अनुसार पुलिस को पांच बजे ही सूचना मिल गई थी। उसके बाद शव की शिनाख्त के लिए पुलिस द्वारा खूब प्रयास किए गए। लोगों की सूचना पर पुलिस ने अलग.अलग टीमें बनाकर वैरिफिकेशन के लिए अलग अलग जगहों पर भेजा। भूताला ग्राम पंचायत के घाटा चौकी फले में पहुंची पुलिस टीम को यहां की भुरकी बाई गमेती के लापता होने की जानकारी मिली तो पुलिस उसके परिजनों को साथ लेकर गोगुंदा मोर्चरी में पहुंची। जहां परिजनों ने शव की शिनाख्त की । एएसआई विनेश कुमार ने बताया कि मृतका की पहचान भुरकी पत्नी स्वगीर्य ख्याली लाल गमेती 50 वर्ष के रूप में हुई। उन्होंने बताया कि सड़क पर खून बहा हुआ था वह सड़क के किनारे भी जगह जगह पर खून पड़ा मिला जो धूप के कारण सूख गया था। यह एक दुर्घटना प्रतित हो रही संभवतया किसी वाहन से टकराने से उसकी मौत हो गई वहीं दुर्घटना करने वाले ने शव को पास के खेत में ले जाकर मेड़ पर पटक दिया। जानकारी के अनुसार पुलिस हत्या व दुघर्टना सहित सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच में जुट गई है। शाम पांच बजे से प्रशुक्षी आइपीएस माधव उपाध्याय के नेतृत्व में पुलिस जाब्ता मौके पर तैनात रहा। वहीं पुलिस सूचना के आधार पर शाम को एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और नमूने लिए।
पुलिस ने किया खुलासा बाइक से गिरी थी मृतका
पुलिस ने दुर्घटना का खुलासा करते हुए बताया कि भुरकी बाई अपने फतेह लाल रिश्तेदार गुलाब और पोते भावेश के साथ बाईक पर सवार हो कर सुबह गोगुन्दा आ रहे थे। इस दौरान भुरकी बाई बाइक से गिर गई जिसकी वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जब मृतका का पोता गाडी लेने के लिए बाइपास गया तो घबराए हुए फतेह लाल और रिश्तेदार गुलाब ने शव को खेत में फेक दिया था।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।