Udaipur – शहर के अतिव्यस्ततम क्षेत्र बापू बाजार में मंगलवार को एक बहुमंजिला इमारत में आग लग गई। सूचना पर पहुंची दमकल टीम ने पुलिस, व्यापारियों और आमजन की मदद से कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। इस दौरान इमारत के चौथे माले पर फसे परिवार को भी सकुशल रेस्क्यू किया गया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी बाबूलाल चौधरी ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि बापू बाजार स्थित सिल्वर टाईम हाउस नामक घडी के शोरूम में आग लग गई है। इस पर नगर निगम के अशोकनगर अग्निशमन केंद्र से 02 फायर वाहनों को मय टीम तुरन्त रवाना किया गया। मौके पर फायर टीम के पहुंचने पर मेजर फायर कॉल होने से टीम द्वारा फायर कंट्रोल रूम को सूचना प्रेषित कर निगम के अन्य पांचों अग्निशमन केंद्रों से कुल 09 फायर वाहन मौके पर पहुंचे। लगभग 19-20 ट्रीप पानी डालकर फायर टेंडर से आग पर काबू पाया गया। चौथी मंजिल पर एक परिवार के फंसे होने की सूचना मिलने पर अग्निशमन व पुलिस प्रशासन एवं आस-पास के लोगों के सहयोग से सकुशल रेस्क्यु कार्य किया गया। बड़ी अग्नि दुर्घटना होने की आशंका एवं बिल्डिंग की हाइट को देखते हुए मादड़ी अग्निशमन केंद्र से एक एरियल हाईड्रोलिक प्लेटफार्म लेडर-60 मीटर (ब्रोन्टो स्काई लिफ्ट) द्वारा मौके पर बचाव व फायर फाईटिंग कार्य किया गया। अग्निशमन विभाग उदयपुर की सुझ-बुझ से समय रहते आग पर काबू पा लेने से शहर के मुख्य बाजार में बड़ी अग्नि दुर्घटना टल गई। अग्नि दुर्घटना स्थल पर नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश, मुख्य अग्निशमन अधिकारी बाबूलाल चौधरी, अग्निशमन अधिकारी शिवराम मीणा, सहायक अग्निशमन अधिकारी नवदीप सिंह बग्गा एवं समस्त फायर टीम उपस्थित रही।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।