बेकरिया( Gogunda) – जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल द्वारा अवैध मादक पदार्थो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल स्वरूप मेवाड़ा , वृताधिकारी राजेन्द्र सिंह राठौड वृताधिकारी के सुपरविजन में बेकरिया थाना प्रभारी उत्तम सिंह द्वारा गठित टीम ने शनिवार को एक कार में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब की बोतल बरामद की गई।थाना प्रभारी ने बताया कि गठित टीम द्वारा अवैध अंग्रेजी शराब परिवहन के खिलाफ कार्यवाही करते हुए गत माह 28 फरवरी को थाने के सामने नेशनल हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान एक कार से अंग्रेजी शराब की 60 बोतलें पाई गई। इस पर पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब और कार को जब्त करतें हुए बाली पुलिस थाने के सेवाड़ी निवासी चतुर्भुज को गिरफ्तार किया गया। बता दें कि यह मामला आबकारी एक्ट में दर्ज किया गया है।
थाना प्रभारी उत्तम सिंह द्वारा गठित टीम में अमर सिंह , हेड कांस्टेबल धर्मी लाल, विजेश कुमार, जोधाराम, प्रभुराम , चालक भीखाराम , चन्द्र पाल सिंह, हिम्मत सिंह सहित भोमाराम शामिल रहे।

Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।