Home » प्रदेश » बस 20 फ़ीट तक खिंचकर पलटी बस, 16 यात्री हुए गंभीर घायल

बस 20 फ़ीट तक खिंचकर पलटी बस, 16 यात्री हुए गंभीर घायल

उदयपुर( Udaipur)- जिले के अमरपुरा के समीप शनिवार को एक मिनी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस यात्रियों से भरी हुई थी। बस के पलटने से बस में सवार 16 यात्रियों को चोटें आई जिससे यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए थे। दुर्घटना की सूचना पर खेरोदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और निजी वाहनों की सहायता से अस्पताल पहुंचाया। वहीं हादसे के बाद वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी भी घटना-स्थल पर पहुंचे थे।

यात्रियों से खचाखच भरी हुई थी बस

जानकारी के अनुसार यात्रियों से भरी मिनी बस उदयपुर से खेरोदा होते हुए भींडर जा रही थी। बस की गति तेज होने के कारण अमरपुरा के समीप अनियंत्रित होकर के सड़क के पास पलट गई। ग्रामीणों ने बताया की तेज रफ्तार में मिनी बस करीब 20 फीट तक खिसकने के बाद पलट गई थी। वहीं खेरोदा चिकित्सालय में एसडीएम रमेश बहेडिया,उप तहसीलदार भंवर सिंह झाला सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। 

16 यात्रियों को आईं चोटें जिसमें ऐ यात्री हुए घायल

बस पलटने से दुर्घटना स्थल पर सैकड़ों लोग जमा हो गए इस दौरान यात्रियों में दिव्या (20),गोपाल सिंह (45 ),हुकुम सिंह (45), परथा (65) ,धापू कुंवर(61) , अजा बाई(68),रेखा (35),श्लोक (12) , काव्या, दिव्या (20) ,गंगाराम (26) ,पवन (25),धर्मपाल (45),शंकर (70),देवश्री (45),प्रथा( 25) घायल हुए थे।

Pavan Meghwal
Author: Pavan Meghwal

पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

Realted News

Latest News

राशिफल

Live Cricket

[democracy id="1"]