Home » प्रदेश » 16 फरवरी को होंगे लाइब्रेरियन ग्रेड द्वितीय के एग्जाम

16 फरवरी को होंगे लाइब्रेरियन ग्रेड द्वितीय के एग्जाम

Desk update/राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड-II (माध्यमिक शिक्षा विभाग) परीक्षा-2024 का आयोजन 16 फरवरी 2025 को प्रातः 10 से 12 बजे एवं दोपहर 2.30 से 4.30 बजे तक किया जाएगा।

परीक्षा के लिए आवंटित परीक्षा जिलों की जानकारी एसएसओ पोर्टल पर उपलब्ध है। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 13 फरवरी, 2025 को आयोग की वेबसाइट और एसएसओ पोर्टल पर जारी किए जाएंगे।

आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध एडमिट कार्ड लिंक के माध्यम से आवेदन संख्या एवं जन्मतिथि दर्ज कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा एसएसओ पोर्टल पर लॉगइन करके नागरिक ऐप में उपलब्ध भर्ती पोर्टल लिंक से भी एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है।

पहचान के लिए आपको आधार कार्ड लाना होगा

किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा प्रारंभ होने से 60 मिनट पूर्व तक ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसलिए अभ्यर्थियों को परीक्षा के दिन निर्धारित समय से काफी पहले परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचना चाहिए ताकि सुरक्षा जांच और पहचान समय पर पूरी हो सके। यदि आप देरी से पहुंचेंगे तो तलाशी में लगने वाले समय के कारण आपको परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जा सकती।

अभ्यर्थियों को पहचान के लिए अपने मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट) के साथ परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना होगा। यदि मूल आधार कार्ड पर लगी फोटो पुरानी या धुंधली है, तो परीक्षा केंद्र पर किसी अन्य मूल फोटो पहचान पत्र जैसे मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, जिसमें रंगीन और नवीनतम स्पष्ट फोटो हो, लेकर आएं। इसके साथ ही अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र पर अपना नवीनतम रंगीन फोटोग्राफ भी लगाना सुनिश्चित करना होगा। स्पष्ट मूल फोटो पहचान पत्र के बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र के साथ जारी आवश्यक निर्देश अवश्य पढ़ने चाहिए।

उम्मीदवारों से अपील

आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थियों को किसी दलाल, बिचौलिए, बदमाश या अपराधी के प्रभाव में नहीं आना चाहिए। यदि कोई परीक्षा पास कराने के नाम पर रिश्वत मांगता है या कोई अन्य लालच या धोखा देता है तो इसकी सूचना सबूत के साथ जांच एजेंसी व आयोग के कंट्रोल रूम नंबर 0145-2635200, 2635212 व 2635255 पर दें। राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम के उपाय) अधिनियम, 2022 के तहत परीक्षाओं में अनुचित साधन अपनाने और अनुचित कार्यों में लिप्त होने पर व्यक्ति को आजीवन कारावास, 10 करोड़ रुपये तक का जुर्माना और चल-अचल संपत्ति जब्त करने की सजा दी जा सकती है।

Pavan Meghwal
Author: Pavan Meghwal

पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

Realted News

Latest News

राशिफल

Live Cricket

[democracy id="1"]