Desk update/ बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया। उन्होंने अपने करियर में 135 फिल्में कीं और हर रोल में अपनी खास छाप छोड़ी है। नरगिस और सुनील दत्त के बेटे संजय दत्त ने साल 1981 में फिल्म ‘रॉकी’ से डेब्यू किया था। शुरुआत में उन्हें चॉकलेटी बॉय कहा जाता था। लेकिन बाद में उन्होंने अपनी इस छवि को तब बदला जब उन्होंने ‘खलनायक’ जैसी सुपरहिट फिल्म दी।
हालांकि फिल्मों के साथ-साथ वह काफी विवादों में भी रहे। लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग कभी कम नहीं हुई। लेकिन उनके जीवन का एक किस्सा है जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे।
महिला फैन ने संजय दत्त के नाम की संपत्ति
दरअसल, एक बार संजय दत्त को उनकी एक फैन ने उनके नाम 74 करोड़ की संपत्ति छोड़ दी थी। इस बात पर शायद ही यकीन नहीं भी हो लेकिन ये सच है। बात साल 2018 कि है जहां संजय दत्त को पुलिस का एक कॉल आया। जिसमें उन्हें निशा पाटिल नाम की उनकी फीमेल फैन के बारे में बताया गया। जिसका निधन हो गया था और उसने अपनी सारी संपत्ति संजय दत्त के नाम कर दी थी।
संजय दत्त ने संपत्ति से किया इनकार
रिपोर्ट के अनुसार, निशा ने बैंक अधिकारियों को कई पत्र भी लिखे थे। जिसमें अभिनेता से सब कुछ सौंपने के लिए कहा गया था। उन्होंने अपनी 74 करोड़ रुपये की सारी संपत्ति संजय दत्त को सौंप दी। अपनी ओर से दत्त ने यह स्पष्ट कर दिया कि संपत्ति या कोई अन्य सामान परिवार को सौंप दिया जाना चाहिए।
अभिनेता संजय ने कहा था, “मैं कुछ भी दावा नहीं करूंगा। मैं निशा को नहीं जानता था और मैं इस पूरी घटना के बारे में बात करने के लिए बहुत अभिभूत हूं।” दत्त ने कहा कि वह निशा से कभी नहीं मिले, या उन्हें इतना भी नहीं जानते कि वह उनकी संपत्ति का दावा कर सकें।
संजय दत्त के महिला से नहीं थे तालुक
अभिनेता संजय दत्त के वकील ने आगे पुष्टि की थी, “हमने संजय दत्त से कहा है कि वह सामान पर कोई दावा नहीं करेंगे और कीमती सामान को परिवार को वापस हस्तांतरित करने के लिए आवश्यक किसी भी कानूनी कार्यवाही का पालन करेंगे। यह सब जानने के बाद मैं खुद अभी बहुत परेशान हूं।”
इंडस्ट्री में है जबरदस्त फैन फॉलोइंग
संजय दत्त कि फैन फॉलोइंग बॉलीवुड ही नहीं बल्कि साउथ इंडस्ट्री में भी बहुत है। पिछले साल ही उन्होंने साउथ इंडियन सिनेमा में कदम रखा है। 2024 में उन्होंने यश के साथ केजीएफ: चैप्टर 2 और थलपति विजय के साथ लियो सहित दो फिल्मों में काम किया है। अभिनय के अलावा, उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में निवेश करके एक मजबूत व्यवसाय पोर्टफोलियो बनाया है।
![Pavan Meghwal](https://dailyrajasthan.com/wp-content/uploads/2024/04/WhatsApp-Image-2024-04-02-at-18.04.09_uwp_avatar_thumb.jpeg)
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।