प्रतापनगर (Udaipur)- थाना क्षेत्र में हल्की कहासुनी को लेकर रात्रि में चौकीदार की बेरहमी से हत्या करने वाले फरार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया। आरोपियों ने चौकीदार के सिर पर पत्थर मारकर बेहरमी से हत्या कर दी थी ।
यह था मामला
06 फरवरी को सुबह सुबह प्रतापनगर थाने में पर सूचना प्राप्त हुई की मादड़ी इंडस्ट्रियल एरिया में नवनीत मोटर्स, कार शोरूम के पास एक व्यक्ति की अज्ञात लाश पड़ी हुईं हैं। सूचना पर थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह सहित पुलिस टीम घटना-स्थल पर पहुंची। घटना-स्थल पर एक अज्ञात पुरूष की लाश पडी हुई मिली। जिसकी किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा पत्थर मारकर हत्या करना सामने आया गया। इस पर पुलिस ने तत्परता से कार्यवाही शुरू की गई। फोरेंसिक टीम को बुलाकर मौका मुआयना कराया गया व मृतक की लाश की पोस्टमार्टम की कार्यवाही हेतु एम.बी.जी.एच. उदयपुर के मुर्दाघर में रखवा गया। जहां पर मृतक के भाई सोलंकियो का गुडा थाना दिवेर (राजसमंद) निवासी बसंती लाल ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि मेरा बडा भाई लादु लाल पिता गोपीलाल मादड़ी इंडस्ट्रियल एरिया में मजदुरी व चौकीदारी करता था। जिसकी गत रात्री में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पत्थर मारकर हत्या कर दी गई।
घटना की गंभीरता को लेकर पुलिस ने शुरू की छानबीन
घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल द्वारा घटना का खुलासा कर घटना में शामिल अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा , वृताधिकारी छगन पुरोहित के सुपरविजन में माधव उपाध्याय (प्रो.आईपीएस) एवं थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में थाना प्रतापनगर से अलग-अलग टीमों का गठन किया गया।
गठित टीमों द्वारा मुल्जिमों का पता लगाने हेतु घटना-स्थल के आस-पास 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरा को खंगाला कर एवं अन्य इलेक्ट्रोनिक माध्यम सूचना के सहयोग से गोपनीय सूचना एकत्रित की गई। टीमों के रात-दिन के अथक प्रयासों से अनुसधान में पाया गया की घटना की रात्री में बीएसएनएल कम्पनी में कॉन्ट्रेक्ट पर फाईबर वायरिंग का कार्य करने वाले श्यामलाल एवं कमलेश भावसार उर्फ अजीत की गतिविधि संदिग्ध हैं। जिस पर उक्त दोनो से पुछताछ करने पर बताया कि वायरिंग रिपेयरिंग के कार्य के दौरान चौकीदार लादुलाल से टॉर्च मांगने की बात को लेकर मामुली गाली गलौच हुई थी। जिस पर श्यामलाल एवं कमलेश भावसार उर्फ अजीत द्वारा पास पडे़ पत्थरो के ढेर से पत्थर उठा चौकीदार लादुलाल के सिर पर मारकर उसकी हत्या कर दी थी । इस पर पुलिस ने दोनों आरोपी युआईटी कॉलोनी, पुरोहितो की मादडी निवासी कमलेश भावसार उर्फ अजीत पिता कैलाश चन्द्र और गोखर मगरी, तितरणी थाना सविना निवासी श्याल लाल पिता पुनालाल को गिरफ्तार किया गया।
![Pavan Meghwal](https://dailyrajasthan.com/wp-content/uploads/2024/04/WhatsApp-Image-2024-04-02-at-18.04.09_uwp_avatar_thumb.jpeg)
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।