Desk update/ पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर हैं । राजस्थान में जल्द कांस्टेबलों की भर्ती होने वाली है। इसको लेकर हरी झंडी मिल गई है।जारी सूचना के अनुसार प्रदेश में 6500 पदों पर पुलिस कांस्टेबलों की भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी।
इस भर्ती परीक्षा का आयोजन मार्च महीने में होगा। इसको लेकर प्रशासनिक अनुमति भी मिल चुकी है। वहीं, सूचना जारी होने के बाद पीएचक्यू ने भर्ती की तैयारी शुरू कर दी हैं।
इस महीने आएगा सीईटी का परिणाम
आपको बता दें कि पात्रता परीक्षा सीईटी के बाद ही पुलिस कांस्टेबल की भर्ती परीक्षा होगी। सीईटी हो चुकी है, अब जल्द ही इसका रिजल्ट भी जारी होने वाला हैं ।6500 पदों पर पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद अनुमान है कि फरवरी माह के अंत तक सीईटी का परिणाम जारी हो जाएगा और इसके बाद एक सप्ताह बाद भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
दिल्ली पुलिस की तर्ज पर सिक्योरिटी पुलिस फोर्स होगी
आपको बता दें कि सरकार ने बजट में कांस्टेबल के 5500 पदों पर भर्ती की घोषणा की थी। इसके बाद पीएचक्यू ने पद बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा था। सरकार से अनुमति मिलने के बाद भर्ती और पदोन्नति बोर्ड के एडीजी बिपिन कुमार पांडेय ने आरएसी बटालियन और सभी जिलों से पुलिस कांस्टेबलों के पदों की जानकारी मांगी है। वहीं, राजस्थान में भी अब दिल्ली पुलिस की तर्ज पर जयपुर कमिश्नरेट में अलग से सिक्योरिटी पुलिस फोर्स बनाई जाएगी। भर्ती में इसके के लिए भी आवेदन मांगे जाएंगे। वर्तमान में जयपुर कमिश्नरेट की फोर्स का बड़ा हिस्सा वीआईपी सुरक्षा में लगता है।
मेरिट के आधार पर सिलेक्शन
आगमी दिनों में होने वाली कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा रिटन टेस्ट, फिजिकल टेस्ट और डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर की जाएगी। रिटन टेस्ट में शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। फिजिकल टेस्ट क्लियर करने वाले अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। उसके बाद फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। इसके अलावा भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 28 साल होना जरूरी है। वहीं, आरक्षित श्रेणी को 28 साल से ज्यादा का होने पर भी भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने की छूट दी जाएगी।
![Pavan Meghwal](https://dailyrajasthan.com/wp-content/uploads/2024/04/WhatsApp-Image-2024-04-02-at-18.04.09_uwp_avatar_thumb.jpeg)
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।