Desk update/जयपुर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़े परिवारों को सरकार ने 450 रुपए में घरेलू गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाने का वादा तो किया, पर 23 लाख से ज्यादा परिवारों को अभी तक सब्सिडी का पैसा नहीं मिला है।
यह उस स्थिति में है, जबकि ये परिवार अक्टूबर-नवंबर में ही करीब 84 करोड़ रुपए गैस सिलेंडर खरीदने के लिए कंपनियों में जमा करवा चुके हैं। बता दें कि पहले उज्ज्वला योजना में ही 450 रुपए में ही सिलेंडर मिलता था। अब खाद्य सुरक्षा योजना में भी मिलता है। एक सिलेंडर करीब 806.50 रुपए का है, जिसमें से 356.50 रुपए राज्य सरकार वहन करती है।
दिसंबर में पहली बार सब्सिडी मिली, फिर अटक गई
राज्य सरकार ने पहले बजट में घोषणा की थी कि खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़े परिवारों को भी 450 रुपए में सिलेंडर देंगे। एक सितंबर से योजना लागू हुई। पहली सब्सिडी दिसंबर में ट्रांसफर की गई। अक्टूबर में सिलेंडर खरीदने वाले 11.46 लाख और नवंबर के 12.20 लाख परिवारों को सब्सिडी का पैसा नहीं मिला है। उज्ज्वला योजना में 450 रुपए में सिलेंडर उपलब्ध करवाया जा रहा है। 356.50 रुपए की सब्सिडी दी जा रही है। 300 केंद्र से मिल रहे है। वहीं, 56.50 रु. राज्य सरकार वहन करती है।
मंत्री बोले…तकनीकी खराबी
विभाग के मंत्री सुमित गोदारा का कहना है कि सितंबर की कुछ राशि आईएफएससी कोड की त्रुटि से रिजेक्ट हुई थी। उनको दुरस्त कर अक्टूबर व नवंबर के बिल के साथ वित्त विभाग को भेजे हैं।
![Pavan Meghwal](https://dailyrajasthan.com/wp-content/uploads/2024/04/WhatsApp-Image-2024-04-02-at-18.04.09_uwp_avatar_thumb.jpeg)
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।