गोगुंदा (Udaipur)- गुरुवार को एक परिवार पर अचानक दुखों का पहाड़ टूट पड़ा । भीषण सड़क हादसे में एक युवती की दर्दनाक मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरे हालात हो गये । सड़क हादसे में एक नवविवाहित युवती के मौत हो जाने की खबर ने हर किसी की आंखों में आसूं आ गये।
15 दिन पहले हुई थी युवती की शादी
उदयपुर जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के बीएसएफ केंपस के सामने के सामने एक नवविवाहित दंपति अपने स्कूटी पर सवार होकर घर की तरफ आ रहा था कि एक बेकाबू ट्रेलर ने चपेट में ले लिया। दर्दनाक हादसे में युवती की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार सायरा क्षेत्र बागड़ (भानपुरा) निवासी आयुषी आमेटा अपने पति के साथ घर की तरफ आ रही थी। तभी एक बेकाबू ट्रेलर ने पिछे से टक्कर मार दी जिससे आयुषी आमेटा की स्कुटी से नीचे गिर पड़ी जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इधर हादसे की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे वहीं सूचना पर पहुंची 108 ने आयुषी के शव और घायल पति को अस्पताल पहुंचाया। इधर प्रत्यक्षदर्शियों ने हादसे की वजह बताई की ट्रेलर चालक शराब के नशें में था जिसकी वजह से अनियंत्रित हो गया। इस दर्दनाक हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके से भाग गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान चालू कर दिया है। उल्लेखनीय है कि मृतक नवविवाहित युवती आयुषी आमेटा की 15 दिन पहले ही शादी हुई थी।
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।