Breaking News

Home » प्रदेश » जयपुर में बड़ा सड़क हादसा, कार-रोडवेज बस की टक्कर में 8 लोगों की मौत

जयपुर में बड़ा सड़क हादसा, कार-रोडवेज बस की टक्कर में 8 लोगों की मौत

जयपुर (Jaipur)- बुधवार को  दूदू में NH-48 मोखमपुरा के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ। रोडवेज बस का टायर फटने से बेकाबू बस कार से टकरा गई, जिससे 8 लोगों की मौत हो गई और 6 से ज्यादा लोग घायल हो गए।

रोडवेज बस जयपुर से अजमेर जा रही थी। ईको कार इसी बस के पास चल रही थी। इसी दौरान अचानक रोडवेज बस का टायर फट गया और रोडवेज बस ईको कार में घुस गई। हादसे में ईको कार में सवार 8 लोगों की मौत हो गई। कार में सवार सभी लोग भीलवाड़ा के रहने वाले थे।

जानकारी के अनुसार यह हादसा जयपुर के पास दूदू  में एनएच-48 मोखमपुरा के पास हुई। हादसे से जुड़ी कई तस्वीरें और वीडियो भी सामने आई है। हादसे की शिकार हुई कार के परखच्चे उड़ गए।

मिली जानकारी के अनुसार, जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ। एक कार का अचानक टायर फट गया, जिससे कार बेकाबू होकर हवा में उछल गई। इसके बाद डिवाइडर कूदकर दूसरी तरफ जा रही रोडवेज बस से टक्कर हो गई। इस हादसे में कार सवार 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे में मरने वाले सभी लोग भीलवाड़ा के रहने वाले थे. बताया गया कि ये सभी महाकुंभ जा रहे थे। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।

हादसे के बारे में एसपी आनंद कुमार शर्मा ने बताया- रोडवेज बस जयपुर से अजमेर जा रही थी। वहीं ईको कार अजमेर से जयपुर की ओर आ रही थी। इसी दौरान मौखमपुरा के पास अचानक रोडवेज बस का टायर फट गया। जिससे बस बेकाबू हो गई।उसने डिवाइडर कूदकर दूसरी तरफ से आ रही कार को टक्कर मार दी।

बस की टक्कर से ईको कार बुरी तरह पिचक गई। उसके अंदर बैठे सभी 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद कुछ देर के लिए जाम की स्थिति भी हुई। हादसे में हताहत हुए लोगों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया हैं ।हादसे की सूचना भीलवाड़ा पहुंचते ही वस्त्रनगरी में मातम पसर गया हैं।

Pavan Meghwal
Author: Pavan Meghwal

पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

Leave a Comment

Realted News

Latest News

राशिफल

Live Cricket

[democracy id="1"]