Home » प्रदेश » 76 वां गणतंत्र दिवस समारोह रविवार को, राज्यपाल करेंगे ध्वजारोहण

76 वां गणतंत्र दिवस समारोह रविवार को, राज्यपाल करेंगे ध्वजारोहण

उदयपुर (Udaipur)- शौर्य, बलिदान और भक्ति की धरा उदयपुर का महाराणा भूपाल स्टेडियम 10 सालों के अंतराल के बाद एक फिर राष्ट्रीय पर्व पर राज्य स्तरीय मुख्य समारोह का साक्षी बनने जा रहा है। 76वें गणतंत्र दिवस पर रविवार को राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े महाराणा भूपाल स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित कई मंत्रीगण एवं अतिविशिष्ट अतिथि भाग लेंगे।

यह रहेगा कार्यक्रम

शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पणः 26 जनवरी को सुबह 8.45 बजे नगर निगम टाउन हॉल परिसर स्थित शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित करने संबंधी कार्यक्रम होगा। इसमें माननीय राज्यपाल, मुख्यमंत्री एवं स्टेशन कमाण्डर की ओर से शहीद स्मारक स्थल पर पुष्प चक्र अर्पित कर देश के लिए प्राणों को न्यौछावर करने वाले सभी ज्ञात-अज्ञात स्वतंत्रता सैनानियों, सैन्य जवानों को नमन किया जाएगा।

गणतंत्र दिवस मुख्य समारोहः मुख्य समारोह 26 जनवरी को सुबह महाराणा भूपाल स्टेडियम में आयोजित होगा। इसमें 9.30 बजे माननीय राज्यपाल ध्वजारोहण कर मार्चपास्ट की सलामी लेंगे। राज्यपाल के संबोधन उपरान्त राष्ट्रपति पुलिस पदक के लिए चयनित अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड) सचिन मित्तल तथा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक इंटेलीजेंस, हाल निदेशक राजस्थान पुलिस अकादमी एस.सेंगाथिर को राज्यपाल महोदय की ओर से प्रशस्ति पत्र व पदक से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही उत्कृष्ट सेवाओं के लिए दर्जनभर अधिकारियों-कार्मिकों को योग्यता प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जाएंगे। इसके पश्चात लोक कलाकारों तथा स्कूली बच्चों की ओर से सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी। पुलिस की घुड़सवारी विंग की ओर से आकर्षक घुड़सवारी शो प्रस्तुत किया जाएगा। आर्मी, सेंट्रल बैण्ड तथा दो विद्यालयों की टीमों द्वारा बैण्ड वादन होगा। इसके पश्चात 6 विभागों और 10 जिलों की झांकियां प्रदर्शित की जाएंगी। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।

Pavan Meghwal
Author: Pavan Meghwal

पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

Realted News

Latest News

राशिफल

Live Cricket

[democracy id="1"]