उदयपुर (Udaipur) -राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत गुरूवार को प्रादेशिक परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग के निर्देशन में राजस्थान महिला टीचर्स ट्रेंनिंग कॉलेज और आधार फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा विषय पर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। साथ ही आरएमवी चौराहे पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो प्रभा वाजपेई ने बताया कि नाटक के माध्यम से आमजन को सुरक्षा हेतु जागरूक किया गया। नुक्कड़ नाटक द्वारा सामान्य जन को सड़क सुरक्षा के नियमों व दुर्घटना के बाद परिवार पर होने वाली आपदा के बारे में बताया गया। इस दौरान आधार फाउंडेशन के नारायणलाल, सहित गौरव प्रताप आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समन्वय डॉ जागृति पारीख व डॉ अंकुर कपूर तुली ने किया।प्रादेशिक परिवहन अधिकारी नेमीचंद पारीक ने बताया कि शुक्रवार को फतहसागर की पाल पर सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा-‘‘परवाह‘‘ पैदल रैली का आयोजन मोतीमगरी से पाल तक किया जाएगा। साथ ही आमजन को गीताजंली हॉस्पिटल की तरफ से बेसिक लाइफ सपोर्ट की ट्रेनिंग भी दी जाएगी।
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।