Breaking News

Home » प्रदेश » झाड़ोल में दिव्यांगजन अंग उपकरण वितरण सहायता शिविर का आयोजन

झाड़ोल में दिव्यांगजन अंग उपकरण वितरण सहायता शिविर का आयोजन

उदयपुर (Udaipur)- मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार एवं उप मुख्यमंत्री की बजट घोषणा की पालना में दिव्यांग जन अंग उपकरण वितरण सहायता शिविर का आयोजन बुधवार को पंचायत समिति झाड़ोल मुख्यालय पर किया गया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग संयुक्त निदेषक डॉ. गिरीश भटनागर ने षिविर में दिव्यांग जन को विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए दिव्यांग जन को अधिकाधिक लाभ के लिये प्रोत्साहित किया। षिविर में उपखण्ड अधिकारी झाड़ोल विजयेन्द्र कुमार पण्डया, तहसीलदार शांतिलाल जैन, पंचायत समिति से  शांता देवी, बंसीलाल ने शिरकत की। उपखण्ड अधिकारी ने दिव्यांग जन को सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी एवं अधिकारियों और कर्मचारियों को पूरी निष्ठा से काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह हम सभी का सौभाग्य है कि हमें राजकीय सेवा में पीड़ित मानवता की सेवा का मौका मिला है। तहसीलदार जैन ने दिव्यांग जन के लिये विभाग एवं नारायण सेवा संस्थान के प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम में पंचायत समिति झाड़ोल की प्रधान श्रीमती राधा देवी, नीलम राजपूरोहित ने भी दिव्यांग जन की हौसला अफजाई की गई।

शिविर में 8 ट्राइसाइकिल, 7 व्हील चेयर, 8 वैषाखी का वितरण किया गया तथा 2 इलेक्ट्रिक व्हील चेयर, 2 मोटराईज्ड ट्राईसाइकिल, 2 दिव्यांग छात्रवृति, 2 पालनहार योजना के आवेदन तैयार करवाये गये। इस अवसर पर 30 दिव्यांग के यूडीआईडी कार्ड की प्रक्रिया पूर्ण करवायी गयी। नारायण सेवा संस्थान द्वारा अंग उपकरणों का वितरण किया गया, साथ ही 1 कृत्रिम हाथ, 3 कृत्रिम पैर व 1 कैलिपर का नाप लेकर दिव्यांगजन को तैयार कर उपलब्ध करायेंगे।

कार्यक्रम में विभाग की ओर से कन्हैया लाल, रोशनलाल एवं त्रिलोकचंद ने सहयोग किया। नारायण सेवा संस्थान के उमेश आचार्य एवं टीम का सहयोग सराहनीय रहा। अंत में आभार कन्हैयालाल चव्हाण ने जताया।

Pavan Meghwal
Author: Pavan Meghwal

पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

Leave a Comment

Realted News

Latest News

राशिफल

Live Cricket

[democracy id="1"]