उदयपुर (Udaipur)- कंपकंपाती ठंड से जिलेभर में ठुठरन बढ़ गई है। गत दिनों में ठंड के चलते जिलेभर में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहता है। शीतलहर के कारण तापमान में गिरावट आई है और लोग ठंड से बचने के लिए घरों में दुबके हुए हैं। आसपास के इलाकों में रविवार रात से ही कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जबकि मंगलवार को दिन में तेज धूप ने थोड़ी राहत दी है तो हल्की हल्की हवा से ठिठुरन बढ़ती दिखाई दे रही है।
कलेक्टर ने बदला विद्यालयों का समय
इधर जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने जिले में शीतलहर के प्रभाव को मद्देनजर रखते हुए विद्यालयों का समय में भी बदलाव लाया है। बता दें कि कलेक्टर के आदेशानुसार जिले के समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों के कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों हेतु 15 से 18 जनवरी तक प्रातः 10 से दोपहर 3 बजे तक विद्यालयों का समय रहेगा। वहीं आदेश की अवहेलना करने वाले विद्यालयों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही भी होगी।
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।