बेकरिया (Udaipur)- थाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाहीं करते हुए करीबन आठ महिनों से ट्रेलर से तिरपाल चुराने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी द्वारा गठित टीम ने आसूचना के सहयोग से आरोपी को जंगल से गिरफ्तार किया गया। बता दें कि थाना क्षेत्र के देवला निवासी साहेबा राम गरासिया (20) पिछले आठ महीनों से फरार था साहेबा राम अपने शातिराना तरीके से चलते ट्रक, ट्रेलर से तिरपाल चुरा लेता था। इसके शातिराना तरीके का पता जब पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस ने इसे जंगलों से गिरफ्तार कर चुराएं गये तिरपाल को जब्त किया गया। वहीं आरोपी ने पुछताछ में बताया कि उदयपुर, गोगुंदा और सुमेरपुर से 6 मोटर साईकिल सहित एक स्कुटी चोरी कर चुका था जिसको भी जब्त किया गया।
थानाधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम
कारवाई को अंजाम देने के लिए थाना प्रभारी उत्तम सिंह के नेतृत्व में गठित टीम में हेड कांस्टेबल कालुसिंह, विजय कुमार,और सोहनलाल, विशनाराम, पुष्कर, विजय सिंह, सीताराम उम्मेदाराम, प्रभु राम सहित हिमांशु राठौड़ शामिल रहे।
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।