उदयपुर (Udaipur) – राष्ट्रीय महिला आयोग प्रत्येक महिला के सशक्तिकरण एवं उनके अधिकारों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। महिलाओं के सशक्तिकरण एवं उनके विषयों को जमीनी स्तर पर संबोधित करने की दिशा में आगे बढ़ते हुए, आयोग “राष्ट्रीय महिला आयोग- आपके द्वार” जन सुनवाई का आयोजन कर रहा है। इसी कड़ी में उदयपुर में 13 जनवरी 2025 को दोपहर 12.30 बजे जिला परिषद कार्यालय में महिला जनसुनवाई होगी। इसमें राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर उपस्थित रहकर महिलाओं की परिवेदनाएं सुनेंगीं।
राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा आयोजित इस जन सुनवाई का उद्देश्य महिलाओं से संबंधित लंबित मामलों का समाधान करना तथा यथासंभव सभी समस्याओं का त्वरित समाधान प्रदान करना है। जन सुनवाई में जिला मजिस्ट्रेट, पुलिस अधीक्षक एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारिगण भी सक्रिय रूप से भाग लेंगे, जिससे महिलाओं से संबंधित मुद्दों का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जा सके। जन सुनवाई में उदयपुर सहित आसपास के सभी गांव-शहरों की महिलाएं भाग लेकर अपनी परिवेदनाएं प्रस्तुत कर सकती हैं। सुनवाई में भाग लेने से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए रितेश (8595193203) से संपर्क किया जा सकता है।
बैठक 14 को
संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी ने बताया कि राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष रहाटकर 14 जनवरी को सुबह 11 बजे जिला परिषद सभागार में संभाग स्तरीय बैठक लेंगी। इसमें उदयपुर संभाग के जिलों के प्रिवेंटिंग ऑफ सेक्सुअल हेरेसमेंट एक्ट के प्रकरणों से संबंधित अधिकारीगण, जांच समिति व स्थानीय समिति के सदस्यगण, जनप्रतिनिधिगण व गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि भाग लेंगे।
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।