गोगुंदा (Udaipur)- शुक्रवार को नान्देशमा पंचायत संघर्ष समिति ने उपखंड अधिकारी नरेश सोनी को नान्देशमा ग्राम पंचायत को पंचायत समिति बनाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान संघर्ष समिति के सैकड़ों लोग भारी तादाद में उपखंड मुख्यालय पहुंचे जहां पर जमकर नारेबाजी की। वहीं संघर्ष समिति ने ज्ञापन में बताया कि उपखंड क्षेत्र गोगुंदा की विभिन्न पंचायतों के गांव ढाणियों के रूप में बसे हुए हैं जो राजस्व रिकॉर्ड में अलग से गांव नहीं है तथा उनकी जनसंख्या 200 से अधिक एवं मूल गांव से एक किलोमीटर से दूरी पर स्थित। ऐसी ढाणियों की सूची संलग्न कर इन ढाणियों को राजस्व ग्राम बनवाने की उचित कार्रवाई करवाई जाए ताकि भविष्य में इन क्षेत्र का वांछित विकास हो सके । इस दौरान नान्देशमा मंडल अध्यक्ष ओम प्रकाश जोशी, यूथ कांग्रेस मंडल अध्यक्ष पंडित हितेश पालीवाल , सोशल मीडिया प्रभारी हितेश माली, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के महासचिव लक्ष्मी-नारायण पालीवाल ,ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष चेतन वैष्णव, सहकारी समिति अध्यक्ष हमेर सिंह राजपूत, सहकारी समिति उपाध्यक्ष प्रताप सिंह, विक्रम सिंह बरवाड़ा, पानेर सरपंच पति शंकर गमेती, प्रताप सिंह , राम सिंह, चंद्रशेखर माली, लक्ष्मी लाल माली, प्रकाश माली,दीपक माली,पुष्कर पालीवाल, खुमान सिंह, चुन्नीलाल मेघवाल सहित संघर्ष समिति के सैकड़ों सदस्य उपस्थित रहे।
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।