Breaking News

Home » प्रदेश » मेघवंशी पंचांग प्रकाशक मंडल ने लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ से की भेंट

मेघवंशी पंचांग प्रकाशक मंडल ने लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ से की भेंट

मेनार (Udaipur)- सोमवार को मेघवंशी पंचांग प्रकाशक मंडल की टीम ने महाराणा मेवाड चेरिटेबल फाउंडेशन के ट्रस्टी महाराज लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ से शिष्टाचार भेंट की । मंडल टीम ने महाराज लक्ष्यराज सिंह को मेवाड़ी साफ़ा पहनाकर सांप्रदायिक सौहार्द के प्रतीक आराध्य बाबा रामदेव जी एवं मेवाड गौरव स्मृति चिन्ह भेंटकर सौंपकर सम्मानित किया गया। प्रकाशक मंडल के संजय एवं देवी लाल मेघवाल ने समाजजनों को शुभकामनाएं देते हुए बताया की मेघवंशी पंचांग पिछले आठ सालों से निरंतर प्रकाशित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंचांग सामाजिक नवाचार का सकारात्मक माध्यम हैं और सामाजिक बदलाव के लिए युवाओं की यह पहल समाज में रंग लाएगी।गौरतलब है कि पिछले दिनों रविवार को क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारीगण एवं वरिष्ठ समाज सेवियों द्वारा राजस्थान मेघवाल समाज सुधार सोसाइटी एवं मेघवाल समाज छात्रावास समिति कानोड़ के बैनरतले आयोजित समारोह में आठवें संस्करण के विमोचन का आयोजन किया गया । विमोचन आयोजन के दौरान प्रकाशक मण्डल ओम प्रकाश, सुरेश, डॉ मदन लाल अमरापुर, मदन लाल , प्रकाश , कोहिनूर, प्रिंस मेघवाल सहित प्रकाशक मंडल के सदस्य उपस्थित रहे। 

Pavan Meghwal
Author: Pavan Meghwal

पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

Realted News

Latest News

राशिफल

Live Cricket

[democracy id="1"]