गोगुंदा (Udaipur) – सोमवार को थाना प्रभारी द्वारा गठित टीम ने बड़ी कार्यवाहीं करते हुए एक युवक से अवैध गांजा और एक मोटरसाईकिल जब्त की गई। पुलिस कार्रवाई में गिरफ़्तार युवक से पुलिस ने 05 किलो 490 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ।बता दें कि थाना प्रभारी शैतान सिंह द्वारा बनाई टीम ने नाल (गोगुंदा) जाने वाली रोड पर भाट सेनबोट घाटी पर नाकाबंदी के दौरान फला वांकली (पुनावली) निवासी विरमा राम को गिरफ्तार कर अवैध गांजा और एक मोटरसाईकिल जब्त की गई। वहीं आरोपी को अग्रिम अनुसंधान उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार सायरा थाना प्रभारी प्रवीण जुगतावत जिम्में किया गया। जिनके द्वारा प्रकरण का अग्रिम अनुसंधान जारी है।
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।