Desk update/ राजस्थान उपचुनावों के लिए आज वोटिंग हो रही हैं। ऐसे में आज देवली-उनियारा सीट पर भी मतदान चल रहा है। लेकिन इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई हैं और वो ये की निर्दलीय चुनाव लड़ रहे नरेश मीणा ने एसडीएम को थप्पड़ मार दिया है।
मतदान केंद्र पर नोंकझोंक के बाद मीणा ने एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मारा है।
उन्होंने आरोप लगाया था कि ईवीएम में उनका सिंबल हल्का नजर आ रहा है। मीणा ने इसके पीछे साजिश का भी आरोप लगाया। इसी मुद्दे पर अपनी नाराजगी जाहिर करने जब समरावता बूथ पर पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें मतदान केंद्र परिसर से बाहर निकाल दिया, तभी नरेश मीणा ने विरोध जाहिर किया, जिसके चलते धक्का-मुक्की की नौबत आ गई। यही नहीं, उन्होंने बूथ पर मौजूद अधिकारियों से गाली-गलौच भी की. मामला इतना गरमा गया कि नरेश मीणा ने आपा खो दिया और उन्होंने अधिकारी को थप्पड़ जड़ दिया।
मौके पर एडिशनल एसपी बृजेन्द्र सिंह भाटी भी मौजूद थे, इस सीट पर नरेश मीणा कांग्रेस से टिकट मांग रहे थे, लेकिन टिकट नहीं मिलने के चलते वह निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। उनकी उम्मीदवारी के बाद कांग्रेस ने नरेश मीणा को पार्टी से निलंबित कर दिया है।
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।