टीडी (Udaipur) – थानाधिकारी फैली राम के नेतृत्व में गठित टीम ने हत्या के मामले में फरार नामजद आरोपी को तकनीकी सहयोग से 24 घंटों में गिरफ़्तार किया गया। आरोपी और मृतक के बिच में हुई आपसी कहासुनी में आरोपी ने आवेश में आकर धारदार हथियार से हाजा राम (मृतक) को मौत के घाट उतारा दिया है।
दरअसल मामला थाना क्षेत्र के हाईलाकुई, (फला सकारी) का हैं यहां के निवासी खेमा पिता अम्बावा ने 20 अक्टूबर को थाने में रिपोर्ट पेश कर बताया कि 19 अक्टूबर को मेरा पुत्र हाजा राम मीणा अपने घर से मेरे घर पर खाना खाने के लिए नदी के रास्ते से आ रहा था। तभी नदी में मेरे पुत्र हाजा राम के साथ हाईला कुई, फला सकारी निवासी भीमा पिता कला के बीच आपसी कहासुनी में भीमा ने धारदार हथियार से मेरे बेटे के शरीर पर अनगिनत वार कर दिए। इस दौरान हाजा राम के चिल्लाने की आवाज सुनकर मैं और मेरे साथ जीवत राम ने बीच बचाव कर मेरे पुत्र को छुड़वाया। तब तक मेरे बेटे की मौत हो गई थी। वहीं भीमा मीणा मौके से भाग गया। इस प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल द्वारा प्रकरण में अभियुक्त की त्वरित गिरफ्तारी हेतु दिशा-निर्देश दिये गये। इस टीडी थाना पुलिस ने सरुपाल के जंगलों से आरोपी भीमा को गिरफ्तार किया गया।
गठित टीम में थानाधिकारी फेली राम मीणा , हिम्मत सिंह , हेड कांस्टेबल जितेन्द्र कुमार , सुरेन्द्र , चिराग, अनिल शामिल थे।
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।