सलूंबर (udaipur)- विधानसभा उप चुनाव- 2024 के तहत शनिवार को माणिक्य लाल वर्मा श्रमजीवी महाविद्यालय परिसर में महिला मतदान दलों का प्रथम प्रशिक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल एवं प्रशिक्षण प्रकोष्ठ प्रभारी जितेंद्र ओझा के निर्देशन में आयोजित हुआ। राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर और प्रकोष्ठ सह प्रभारी डॉ महामाया प्रसाद चौबीसा ने महिला मतदान अधिकारियों को मतदान की पूरी प्रक्रिया, मतदान से पूर्व केंद्र पर अपेक्षित तैयारियां, सावधानियां, ईवीएम संधारण, मॉक पोल, मतदान से जुड़ी सूचनाओं का संधारण व संप्रेषण, ईवीएम सीलिंग आदि का व्यावहारिक व प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया। साथ ही मतदान केंद्र पर पॉलिंग एजेंट की उपस्थिति, केंद्र के 100 एवं 200 मीटर के दायरे में वर्जित गतिविधियों आदि के बारे में बताया। उल्लेखनीय है कि उपचुनाव के दौरान सलूंबर विधानसभा क्षेत्र में 8 महिला बूथ स्थापित किए जाएंगे, जिनका संचालन पूरी तरह से महिलाओं द्वारा ही किया जाएगा। होम वोटिंग के लिए नियोजित मतदान दलों का प्रशिक्षण 21 अक्टूबर को तथा माइक्रो आब्जर्वर का प्रशिक्षण 22 अक्टूबर को माणिक्य लाल वर्मा श्रमजीवी महाविद्यालय परिसर में होगा।
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।