Desk update – रतन टाटा को उद्योग जगत में उनके योगदान के लिए भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया भर से कई पुरस्कारों और सम्मानों से नवाजा गया है। पद्म भूषण से लेकर मानद नागरिकता तक, रतन टाटा के नाम कई उपलब्धियां दर्ज हैं।
रतन टाटा प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली वाणिज्य और उद्योग समिति के सदस्य थे। उद्योग जगत में उनके अमूल्य योगदान के लिए रतन को देश-विदेश से कई पुरस्कार मिले हैं।
2000 के गणतंत्र दिवस पर भारत का तीसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म भूषण प्रदान किया गया। – 2008 में भारत सरकार द्वारा दूसरा सबसे बड़ा नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित। – 2004 में चीन देश से सम्मानित आर्थिक सलाहकार पुरस्कार।
2004 में बंधुआ मजदूरी के क्षेत्र में जिम्मेदारीपूर्ण सेवा के लिए लंदन का ‘फर्स्ट’ पुरस्कार। – 2006 में अमेरिका के कॉर्नेल विश्वविद्यालय द्वारा सहकारिता क्षेत्र में दिया जाने वाला रॉबर्ट हॉटफील्ड फैलोशिप सम्मान। – नवंबर 2007 में फॉर्च्यून पत्रिका की दुनिया के 25 सबसे शक्तिशाली बिजनेसमैन की सूची में जगह।
मई 2008 में एक और विश्व पत्रिका टाइम मैगज़ीन में उस वर्ष के दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में जगह (नैनो कार के उत्पादन के लिए विचार)। – 2008 में हाईटेक क्षेत्र में सेवा के लिए सिंगापुर सरकार द्वारा मानद नागरिकता का दर्जा। (यह पुरस्कार पाने वाले पहले भारतीय)। – 2009 में ब्रिटेन से प्रतिष्ठित ‘नाइट कमांडर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर’ पुरस्कार। (यह पुरस्कार पाने वालों के नाम के पीछे सम्मान से ‘सर’ शब्द का प्रयोग किया जाता है।
इसके अलावा ओहियो देश के रिसर्च विश्वविद्यालय, बैंकॉक के एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और इंग्लैंड के वारविक विश्वविद्यालयों से डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया है। – रतन टाटा दुनिया के 30 सबसे प्रभावशाली बिजनेसमैन में से एक हैं, यह इंग्लैंड स्थित ई-पत्रिका कॉन्ट्रैक्ट जनरल द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण से पता चलता है।
कई विदेशी व्यावसायिक संस्थानों, विश्वविद्यालयों से भी रतन को सम्मान: विदेशी धरती पर भी भारत के सपूत रतन टाटा को उच्च स्थान दिया गया था। टाटा के कई विदेशी संस्थानों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध थे। उद्योग जगत में रतन की उपलब्धि को देखते हुए कई प्रतिष्ठित संस्थानों ने उन्हें अपनी कई समितियों में उच्च पद देकर सम्मानित किया था। रतन टाटा को कुछ शीर्ष विदेशी संस्थानों के अंतर्राष्ट्रीय सलाहकार बोर्ड में सदस्य के रूप में सम्मानित किया गया था। वे हैं..
जापान का मित्सुबिशी कॉर्पोरेशन, – अमेरिका की बीमा कंपनी अमेरिकन इंटरनेशनल ग्रुप, – दुनिया की सबसे पुरानी वित्तीय निपटान कंपनी और – बूज़ एलन हैमिल्टन कंसल्टिंग फर्म। इसके अलावा, रतन टाटा यूनिवर्सिटी ऑफ सदर्न कैलिफोर्निया (2005 में), प्रतिष्ठित अल्मा मेटर शिक्षा समूह और न्यूयॉर्क के कॉर्नेल विश्वविद्यालय जैसे सर्वोच्च विश्वविद्यालयों के बोर्ड में मानद ट्रस्टी थे। इतना ही नहीं, वह दक्षिण अफ्रीका गणराज्य की अंतर्राष्ट्रीय निवेश समिति के सदस्य और न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज के एशिया प्रशांत क्षेत्र की सलाहकार समिति के सदस्य भी थे।
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।