Breaking News

Home » अपराध Crime » शनिवार को चला आरोपी के मकान पर सरकारी बुलडोजर, अगले 24 घंटे तक नेट बंदी पर लगा अंकुश, संभागीय आयुक्त ने जारी किया आदेश

शनिवार को चला आरोपी के मकान पर सरकारी बुलडोजर, अगले 24 घंटे तक नेट बंदी पर लगा अंकुश, संभागीय आयुक्त ने जारी किया आदेश

उदयपुर (Udaipur)/ स्कूली बच्चों के विवाद के बाद उपजे हालातों पर प्रशासन और पुलिस की सजगता से समय रहते नियंत्रण पा लिया गया है। शुक्रवार शाम को हुई छूट पुट घटनाओं के अलावा शनिवार को पूरे दिन शहर में शांति एवं कानून व्यवस्था कायम रही। जनजीवन पूरी तरह से सामान्य रहा। एहतियातन विद्यालयों में अवकाश रहा। शहर में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। उधर, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संवेदनशील पहल करते हुए घायल छात्र को बेहतर से बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए जयपुर स्थित सवाई मानसिंह चिकित्सालय से तीन विशेषज्ञ चिकित्सकों के दल को विशेष चार्टर से उदयपुर भेजा। टीम ने आरएनटी मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों के साथ समन्वय करते हुए छात्र के उपचार की जानकारी ली तथा आवश्यक सुझाव दिए। इधर, जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल, पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने शनिवार को शहर के विभिन्न स्थलों का जायजा लेकर स्थिति की जानकारी ली। वहीं शहर भर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 26 कार्यपालक मजिस्ट्रेट भी तैनात रहे।

       मुख्यमंत्री ने भेजी चिकित्सकों की टीम

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा उदयपुर की स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए हैं। उन्होंने संभागीय आयुक्त व जिला कलक्टर से घायल छात्र के उपचार के संबंध में फीडबैक लिया। साथ ही बच्चे को बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता दर्शाते हुए सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर से 3 विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम को विशेष चार्टर विमान से उदयपुर भेजा। आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ विपिन माथुर ने बताया कि जयपुर से आए टीम में न्यूरोलॉजिस्ट डॉ दीपक जैन, नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ राकेश गुप्ता तथा कॉर्डियोलॉजिस्टिक  विभाग की प्रोफेसर डॉ अनुला सिसोदिया शामिल हैं। टीम बच्चे का उपचार में जुटे आरएनटी मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ मिलकर बच्चे के स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए हैं। डॉ माथुर ने बताया कि घायल छात्र की स्थिति स्थिर बनी हुई है। अत्यधिक खून बहने से उसके शरीर के अन्य अंगों में दिक्कत आई है। बच्चे को लगभग 12 युनिट रक्त चढ़ाया गया है तथा अब उसकी हालात में धीरे-धीरे सुधार आ रहा है। पूरी उम्मीद है कि बच्चा जल्द से जल्द रिकवर हो जाएगा।

      रात भर रही चौकसी, सुबह से चहल पहल

बच्चों के विवाद के बाद शहर में कानून व्यवस्था बिगड़ने की आशंका पर संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट, डीआईजी राजेंद्रप्रसाद गोयल, जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल, पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने शुक्रवार देर शाम को जनप्रतिनिधियों और प्रबुद्धजनों के साथ बैठक की थी। आईजी अजयपाल लांबा के निर्देशन में रात्रि में शहर के सभी प्रमुख स्थलों, संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल तैनात रहा। अधिकारियों ने स्वयं देर रात तक शहर का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया। साथ ही आमजन से धैर्य एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। प्रशासन और पुलिस की चौकसी के चलते रात्रि में कहीं पर भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। शनिवार सुबह से शहर में आम दिनों की तरह चहल पहल रही। शहर के सभी प्रमुख मार्गों पर आवागमन सुचारू रहा। इक्का-दुक्का को छोड़ कर अधिकांश बाजार भी खुले रहे।

जिला कलक्टर ने किया दौरा, अस्पताल पहुंच कर ली जानकारी

जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल व पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने शनिवार सुबह शहर का दौरा किया। उन्होंने शहर के सभी प्रमुख व संवेदनशील क्षेत्रों का भ्रमण कर स्थिति की जायजा लिया। पोसवाल ने आमजन से संवाद करते हुए शांति और सौहार्द बनाए रखने तथा अफवाहों से सावधान रहने की अपील की। उन्होंने एमबी अस्पताल पहुंच कर घायल छात्र के उपचार को लेकर चिकित्सकों से जानकारी ली।

   रविवार रात 10 बजें तक नेट बंदी पर लगा अंकुश

 

शनिवार रात 10 बजें से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में नेट बंदी लागू कि गई थी। लेकिन शहर में शनिवार को भी तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए संभागीय आयुक्त ने 18 अगस्त रात 10 बजें तक नेट बंदी के पर अंकुश लगाने के आदेश दिए। संभागीय आयुक्त भट्ट ने जारी आदेश में कहा कि जिला मजिस्ट्रेट तथा पुलिस अधीक्षक ने सांप्रदायिक सद्भाव एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर इंटरनेट सेवाएं स्थगित रखने की सिफारिश की है। इसे दृष्टिगत रखते हुए कानून व्यवस्था एवं लोक शांति बनाए रखने उदयपुर शहर, बेदला , बड़गांव , बलीचा, देबारी, एकलिंगपुरा, कानपुर, ढीकली, भुवाणा क्षेत्रों में इंटरनेट सेवाएं 18 अगस्त को रात 10 बजे तक स्थगित रखी जाएंगी। 

    आरोपी के मकान पर चला प्रशासन का बुलडोजर

इधर शनिवार दोपहर को वैध दस्तावेज नहीं मिलने पर प्रशासन ने कारवाई करते हुए पटेल सर्कल स्थित आरोपी के मकान पर बुलडोजर चलाया गया। बता दें कि वन विभाग और नगर निगम ने कार्रवाई शुरू करने से पहले घर का बिजली कनेक्शन काटा था इसके बाद घर को खाली करवाया गया। वन विभाग ने शुक्रवार सुबह ही घर खाली करने का नोटिस जारी किया था। हालांकि, नोटिस में तीन दिन का अल्टीमेटम दिया गया था, लेकिन शनिवार को हि बुलडोजर चला दिया गया। अधिकारियों का कहना है कि ये वन विभाग की जमीन है। वन विभाग के साथ नगर निगम ने भी अवैध निर्माण को लेकर नोटिस दिया था। इस दौरान आरोपी के घर के बाहर प्रशासनिक अधिकारी और भारी पुलिस बल तैनात रहा । 

  पंजाब के राज्यपाल कटारिया पहुंचे अस्पताल, छात्र के उपचार की ली जानकारीशनिवार को उदयपुर प्रवास पर आए पंजाब के राज्यपाल और चण्डीगढ़ के प्रशासक गुलाबचंद कटारिया एमबी अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने चिकित्सकों से घायल छात्र के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली और बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कटारिया शनिवार दोपहर बाद एमबी चिकित्सालय पहुंचे। वहां उन्होंने आरएनटी प्राचार्य डॉ विपिन माथुर से छात्र के उपचार के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। डॉ माथुर ने जयपुर से आए विशेषज्ञों की टीम के बारे में भी अवगत हुए छात्र को उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा मुहैया कराए जाने की जानकारी दी। कटारिया ने जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल सहित पुलिस अधिकारियों से पूरे घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली। साथ ही शहर में शांति और सौहार्द कायम रखने को लेकर हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिए।

 आईजी ऑफिस में हुई जनप्रतिनिधियों और प्रबुद्धजनों की बैठकशहर में घटित घटनाक्रम के बाद लेक सिटी में शांति और सौहार्द कायम रखने के लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रबुद्धजनों द्वारा लगातार अलग-अलग स्तरों पर बैठक करते हुए विचार मंथन किया जा रहा है और इसी का नतीजा है कि शनिवार को दिन भर लेकसिटी में शांति रही और किसी भी स्थान से किसी अप्रिय घटना का कोई समाचार नहीं मिला। शनिवार शाम को आईजी ऑफिस में आईजी अजयपाल लांबा की अध्यक्षता में अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और प्रबुद्धजनों की एक बैठक आयोजित की गई। जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल तथा एसपी योगेश गोयल की मौजूदगी में आयोजित बैठक में राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया, उदयपुर विधायक ताराचंद जैन, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, उपमहापौर पारस सिंघवी, समाजसेवी रवींद्र श्रीमाली, प्रमोद सामर, गजपाल सिंह राठौड़ आदि ने शहर में शांति व्यवस्था कायम रखने की दिशा में विचार-मंथन किया। बैठक में समस्त जनप्रतिनिधियों और प्रबुद्धजनों का एक स्वर में मानना था कि शांति की राह पर चल पड़ी लेकसिटी के निवासियों और यहां आने वाले पर्यटकों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े, इस दिशा में सबको एकमत होकर साथ चलना पड़ेगा। सबका दायित्व है कि सोमवार को राखी पर्व को देखते हुए बाजार पहले की भांति पूरी तरह खुले रहे और किसी भी प्रकार की अफवाह न फैलने दी ज़ाय। आईजी लांबा ने जनप्रतिनिधियों और प्रबुद्धजनों के सहयोग से शहरवासियों द्वारा शांति व्यवस्था कायम रखने में किए गए सहयोग की सराहना की और आने वाले समय में इसी प्रकार से सहयोग-सामंजस्य की अपेक्षा की। कलक्टर अरविंद पोसवाल ने घायल छात्र को दी जा रही चिकित्सा और उसकी स्थिति के बारे में मौजूद लोगों को जानकारी देते हुए उसके जल्द रिकवर होने की उम्मीद व्यक्त की। 

Pavan Meghwal
Author: Pavan Meghwal

पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

Realted News

Latest News

राशिफल

Live Cricket

[democracy id="1"]