उदयपुर (Udaipur )/ जिले के बडगांव ब्लॉक के आंगनबाड़ी केंद्र रामा में शनिवार को आई पी ग्लोबल एवं महिला एवं बाल विकास विभाग ने स्तनपान दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम में पोषण चेम्पियन किशन लाल मेघवाल ने गर्भवती और धात्री महिलाओं को स्तन पान की जानकारी देते हुए बताया कि जन्म के समय बच्चे को 1 घण्टे के अन्दर मां का पहला पिला गाढ़ा दुध पिलाना जरूरी हैं जिसको बच्चों के लिए प्राकृतिक टिका माना जाता है और पहला मां का दूध से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। वहीं बाहरी बीमारियों से लडने की क्षमता मिलती हैं 0 से 6 माह तक सिर्फ मां का दूध ही पिलाना चाहिए और सातवे महीने से उपरी आहार के साथ साथ स्तनपान भी जारी रखना चाहिए। पोषण में गर्भवती महिलाओं को अच्छा भोजन करना चाहिएं साथ ही समय पर आयरन और कैल्शियम की गोलियों का सेवन करें जिससे बच्चों का सही से विकास हो सके और कम वजन के बच्चों का जन्म नही हो और कुपोषण का शिकार नही बने । आयोजित कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ता कविता खटीक ,कैलाश कुंवर , रेखा गमेती ने मुख्य योजना जैसे प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना ओर इंद्रा गांधी मातृत्व पोषण योजनाओं की जानकारी दी गयी और बताया गया कि सरकार द्वारा योजनाओं के माध्यम से गर्भवती महिलाओं को पैसा मिलता है तो वो महिला स्वंय के खाने पीने में उपयोग करेगी । कार्यक्रम में रेखा गमेती सहायका सुमन वैष्णव, सुंदर वैष्णव एवं महिलाएं शामिल रहे।
Author: Pavan Meghwal
पवन मेघवाल उदयपुर जिले के है। इन्होंने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू किए। ये लिखने-पढ़ने के शौकीन है और युवा पत्रकार है। मेवाड़ क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे है।